उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोविड काल में अनाथ हुए बच्चों के लिए पुनर्वास की योजना, इनको मिलेगी जिम्मेदारी

उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना की चपेट में आए माता-पिता के बच्चों के पुनर्वास के लिए प्रक्रिया जारी की है. प्रदेश के ऐसे सभी बच्चों की जिम्मेदारी जिला प्रशासन, जिला बाल संरक्षण समिति, जिलाधिकारी, स्पॉन्सरशिप अप्रूवल कमेटी, राज्य बाल संरक्षण आयोग को सौंपी गई है.

अनाथ हुए बच्चों के पुनर्वास के लिए योजना बनाने का निर्देश
अनाथ हुए बच्चों के पुनर्वास के लिए योजना बनाने का निर्देश

By

Published : May 18, 2021, 5:24 AM IST

लखनऊ: कोरोना संक्रमण की चपेट में आए लोगों के 18 साल से कम आयु वर्ग के बच्चों की सुरक्षा, संरक्षण और पुनर्वास के लिए योगी सरकार गंभीर है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक ओर कोरोना पर लगाम लगाने के लिए खुद जिलों के दौरे पर निकल पड़े हैं. वहीं दूसरी ओर कोविड से ग्रसित माता पिता की संतानों के लिए भी संवेदनशील हैं. सीएम ने प्रदेश के आला अधिकारियों को निर्देश देते हुए 18 साल से कम उम्र के बच्चों को चिन्हित करने के आदेश दिए हैं.

बाल संरक्षण हितधारकों का लिया जाएगा सहयोग

महिला कल्याण निदेशालय ने प्रदेश के सभी जिलों के डीएम को ऐसे सभी बच्चों की सूची तैयार कर भेजने के आदेश दिए हैं. इससे ऐसे सभी बच्चों के संबंध में सूचनायें संबंधित विभागों, जिला प्रशासन को पूर्व से प्राप्त सूचनाओं, चाइल्ड लाइन, विशेष किशोर पुलिस इकाई, गैर सरकारी संगठनों, ब्लाॅक तथा ग्राम बाल संरक्षण समितियों, कोविड रोकथाम के लिए विभिन्न स्तरों पर गठित निगरानी समितियों और अन्य बाल संरक्षण हितधारकों के सहयोग व समन्वय किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-कनॉट प्लेस: भीख मांग रहे 14 बच्चों का पुलिस ने रेस्क्यू कर किया पुनर्वास

इनके कंधों पर है बच्चों की जिम्मेदारी

प्रदेश के ऐसे सभी बच्चों की जिम्मेदारी जिला प्रशासन, जिला बाल संरक्षण समिति, जिलाधिकारी, स्पॉन्सरशिप अप्रूवल कमेटी, राज्य बाल संरक्षण आयोग को सौंपी गई है. महिला कल्याण विभाग ने इन सभी को आदेश दिए हैं कि अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार, कोविड-19 के प्रभाव से अनाथ या बेघर, बेसहारा हुए बच्चों के पुनर्वास के लिए बाल संरक्षण सेवाओं योजना के तहत वित्त पोषित सुविधाएं दिये जाने समेत त्वरित कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही सभी जिलाधिकारी साप्ताहिक आधार पर ऐसे बच्चों के पुर्नवास की कार्रवाई की समीक्षा करते हुए विभाग को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे.

इसे भी पढ़ें-त्रिपुराः ब्रू शरणार्थियों की समस्या खत्म, 1600 परिवारों का पहले चरण में पुनर्वास

बाल संरक्षण समितियों की मॉनिटरिंग कर रहा बाल आयोग

राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर विशेष गुप्ता ने बताया कि अनाथ हुए बच्चों की सुरक्षा, संरक्षण और पुनर्वासन के लिए मुख्यमंत्री के दिए गए निर्देशों के क्रम में बाल आयोग ने 17 मई से 22 मई के बीच प्रदेश के सभी मंडलों की वर्चुअल बैठक आयोजित करके प्रोबेशन, चिकित्सा, नगर निगम ,पंचायत, शिक्षा इत्यादि विभागों से ऐसे परिवारों की सूची मांगी, जिन परिवारों में बच्चे अनाथ हो गए हैं या परिवार ऐसे बच्चों को पालने में असमर्थ हैं. साथ ही मुख्यमंत्री के प्रदेश के हर सरकारी हॉस्पिटल के अंतर्गत एक पीडीऐट्रिक वार्ड बनाने के निर्देशानुसार बाल आयोग चिकित्सा विभाग की मॉनिटरिंग भी कर रहा है, ताकि बच्चों के संक्रमित होने की दशा में उन बच्चों को इस वार्ड में दाखिल करें. बाल आयोग गांव स्तर पर बनी बाल संरक्षण समितियों की भी मॉनिटरिंग कर रहा है. गांव स्तर पर बच्चों के संक्रमण होने की दशा में ऐसे बच्चों की जानकारी तुरंत ली जा रही है. विभागों से प्राप्त तथ्यों की मुख्यमंत्री को प्रेषित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details