लखनऊ : दीपावली से ठीक पहले उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने उज्जवला गैस कनेक्शन योजना के तहत लाभार्थियों को गैस सिलिंडर मुफ्त देने की घोषणा की. दीपावली से पहले सरकार की यह सौगात करोड़ों उपभोक्ताओं को खूब रास आ रही है. योगी सरकार ने चुनाव से पहले साल में दो बार मुफ्त गैस सिलिंडर दिए जाने का वादा किया था. जो अब पूरा किया जा रहा है. दीपावली पर गैस सिलिंडर मुफ्त लेने के लिए लाभार्थी अब सीधे गैस एजेंसी पर पहुंच रहे हैं और अपना केवाईसी कराकर सिलिंडर बुक कर रहे हैं. सरकार डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर यानी डीबीटी के जरिए मुफ्त सिलिंडर का पैसा लाभार्थियों के अकाउंट में भेज रही है.
लखनऊ के केकेसी इलाके की रहने वाली नाजिमी कौसर अपना केवाईसी कराने भारत गैस एजेंसी पहुंची थीं. बायोमीट्रिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद सिलिंडर बुक कर दिया है. "ईटीवी भारत" से बात करते हुए नाजिमी कौसर कहती हैं कि सरकार ने जो तोहफा दिया है वह बहुत अच्छा है. यह अच्छी योजना है. घर-घर सिलिंडर हो गया है. अच्छी बात है धुएं से मुक्ति मिल गई है. अब बीमार नहीं होते हैं. पहले मेरे पास सिलिंडर नहीं था. इतने पैसे भी नहीं होते थे कि सिलिंडर खरीद पाएं, लेकिन अब सिलिंडर तो हो ही गया है मुफ्त मिल भी रहा है. लखनऊ के केकेसी इलाके में रहने वाली परवीन सरकार के मुफ्त गैस सिलिंडर का उपहार मिलने से काफी खुश हैं. उनका कहना है कि नरेंद्र मोदी ने पहले भी हमें मुफ्त सिलिंडर दिया है. अब योगी ने दीपावली पर फ्री में सिलिंडर दे दिया है. बहुत अच्छा लग रहा है. आधार कार्ड और बायोमीट्रिक की प्रक्रिया पूरी कर ली है. अब सिलिंडर बुक होकर घर पहुंच जाएगा और पैसे भी नहीं देने पड़ेंगे.