उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उज्जवला गैस कनेक्शनधारकों को खूब रास आ रहा योगी सरकार का Free Gas Cylinder का उपहार - ईटीवी भारत रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार इस बार दीपावली पर करोड़ों उज्जवला गैस कनेक्शन धारकों को उपहार दे रही है. उपहार स्वरूप उन्हें मुफ्त सिलिंडर (Free Gas Cylinder on Diwali) मिल रहा है. धनतेरस के मौके पर इसकी शुरुआत हो गई है. लखनऊ में बड़ी संख्या में लोग गैस एजेंसी पर पहुंचकर अपना बायोमीट्रिक कराकर प्रक्रिया पूरी करने के बाद सिलिंडर बुक कर रहे हैं. देखें "ईटीवी भारत" की रिपोर्ट.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 11, 2023, 2:33 PM IST

यूपी के उज्ज्वला उपहार की खबर की जानकारी देते वरिष्ठ संवाददाता अखिल पांडेय.

लखनऊ : दीपावली से ठीक पहले उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने उज्जवला गैस कनेक्शन योजना के तहत लाभार्थियों को गैस सिलिंडर मुफ्त देने की घोषणा की. दीपावली से पहले सरकार की यह सौगात करोड़ों उपभोक्ताओं को खूब रास आ रही है. योगी सरकार ने चुनाव से पहले साल में दो बार मुफ्त गैस सिलिंडर दिए जाने का वादा किया था. जो अब पूरा किया जा रहा है. दीपावली पर गैस सिलिंडर मुफ्त लेने के लिए लाभार्थी अब सीधे गैस एजेंसी पर पहुंच रहे हैं और अपना केवाईसी कराकर सिलिंडर बुक कर रहे हैं. सरकार डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर यानी डीबीटी के जरिए मुफ्त सिलिंडर का पैसा लाभार्थियों के अकाउंट में भेज रही है.

यूपी का उज्ज्वला उपहार.

लखनऊ के केकेसी इलाके की रहने वाली नाजिमी कौसर अपना केवाईसी कराने भारत गैस एजेंसी पहुंची थीं. बायोमीट्रिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद सिलिंडर बुक कर दिया है. "ईटीवी भारत" से बात करते हुए नाजिमी कौसर कहती हैं कि सरकार ने जो तोहफा दिया है वह बहुत अच्छा है. यह अच्छी योजना है. घर-घर सिलिंडर हो गया है. अच्छी बात है धुएं से मुक्ति मिल गई है. अब बीमार नहीं होते हैं. पहले मेरे पास सिलिंडर नहीं था. इतने पैसे भी नहीं होते थे कि सिलिंडर खरीद पाएं, लेकिन अब सिलिंडर तो हो ही गया है मुफ्त मिल भी रहा है. लखनऊ के केकेसी इलाके में रहने वाली परवीन सरकार के मुफ्त गैस सिलिंडर का उपहार मिलने से काफी खुश हैं. उनका कहना है कि नरेंद्र मोदी ने पहले भी हमें मुफ्त सिलिंडर दिया है. अब योगी ने दीपावली पर फ्री में सिलिंडर दे दिया है. बहुत अच्छा लग रहा है. आधार कार्ड और बायोमीट्रिक की प्रक्रिया पूरी कर ली है. अब सिलिंडर बुक होकर घर पहुंच जाएगा और पैसे भी नहीं देने पड़ेंगे.

यूपी का उज्ज्वला उपहार.



देवपुर की रहने वाली निधि वर्मा कहती हैं कि बहुत अच्छा लग रहा है उसके बाद मोदी जी ने हमें सिलिंडर दे दिया तब से मुक्ति मिल गई है. सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद. कनौसी के रहने वाली गुड्डी भी सरकार की तरफ से मुफ्त गैस सिलिंडर दिए जाने से खुश हैं. पारा की रहने वाली सोनी रहती हैं कि सरकार को धन्यवाद कि हमें दीपावली पर मुफ्त सिलिंडर की सौगात दी है. गौरी की रहने वाली सोनम का कहना है कि बहुत बढ़िया व्यवस्था है. सरकार की तरफ से मुफ्त में गैस मिल गई है. नटखेड़ा की रहने वाली नेहा वर्मा का कहना है कि सरकार की योजना से हमें बहुत लाभ हुआ.




यह भी पढ़ें : उज्ज्वला गैस कनेक्शन के मामले में सीतापुर अव्वल, 5 लाख से ज्यादा लोग हुए लाभान्वित

सोनभद्र: प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस कनेक्शन के नाम पर हो रही पैसों की वसूली

ABOUT THE AUTHOR

...view details