लखनऊः दिल्ली-NCR में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब बनी हुई है. इसे लेकर यूपी, हरियाणा और पंजाब में पराली जलाने को जिम्मेदार मना जाता रहा है. दिल्ली सरकार भी हमेशा कहती रहती है कि, इन प्रदेशों में बड़ी मात्रा में किसान पराली जलाते हैं, जिससे राजधानी की हवा की गुणवत्ता खराब बनी रहती है.
हालांकि यूपी सरकार ने 3 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) में हुई सुनवाई में कहा कि दिल्ली की हवा यूपी ने नहीं; पाकिस्तान ने खराब कर रखी है. यूपी सरकार की तरफ से कहा गया है कि, दिल्ली की तरफ यूपी की ओर से हवा नहीं जा रही है. ये दूषित हवाएं पाकिस्तान से आ रही हैं. इन हवाओं से यूपी खुद परेशान है.