उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: कोरोना से लड़ने के लिए 52 हजार बेड तैयार करा रही यूपी सरकार - उत्तर प्रदेश में कोरोना

उत्तर प्रदेश में कोरोना से लड़ने के लिए 48 हजार बेड तैयार कर लिए गए हैं. एक से दो दिन में 52 हजार बेड हो जाएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में 52 हजार बेड स्थापित किए जाने के निर्देश दिए थे.

अवनीश अवस्थी
अवनीश अवस्थी

By

Published : May 9, 2020, 12:30 PM IST

लखनऊः सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना से लड़ने के लिए प्रदेश भर में 52 हजार बेड तैयार करने का लक्ष्य रखा था. अबतक 48 हजार बेड तैयार कर लिए गए हैं. अगले एक से दो दिन के अंदर लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा. वहीं जिन जिलों में अभी तक वेंटिलेटर नहीं हैं, उन जिलों को पांच वेंटिलेटर दिए जाने के सीएम ने निर्देश दिए हैं.

बता दें कि प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग ने मिलकर बेड तैयार करा रही है. इससे प्रदेश में कोरोना से लड़ने में आसानी होगी.

श्रमिकों के साथ सम्मानजनक व्यवहार करने के निर्देश
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने शुक्रवार को लोक भवन में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि सीएम योगी ने निर्देश दिये हैं कि सभी श्रमिकों और कामगारों के साथ सम्मानजनक व्यवहार किया जाए. सभी श्रमिकों को उनके घर तक पहुंचाने की मजबूत व्यवस्था की जाए. प्रदेश में अबतक 6 लाख श्रमिक आ चुके हैं, उनकी मेडिकल स्क्रीनिंग कराने के बाद जरूरत के हिसाब से क्वारंटाइन में भेजा जा रहा है. वहीं श्रमिकों के ट्रेनों से आने का सिलसिला जारी है.



शनिवार को शाहजाह से प्रदेश में आएगी फ्लाइट
अवनीश अवस्थी ने बताया कि सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि जिन 40 जिलों में ट्रेनें आ रही हैं वहां बसें पहुंचा दी जाएं, ताकि श्रमिकों को उनके घर तक पहुंचाने में कोई समस्या न आने पाए. उन्होंने बताया कि प्रदेश में शनिवार को शारजाह से एक फ्लाइट भी आएगी. वहीं कोविड और नॉन कोविड अस्पतालों को अलग-अलग स्थापित करने के लिए सीएम ने आज समीक्षा की है. हॉटस्पॉट, मंडी, अस्पताल के आसपास के क्षेत्रों को सैनिटाइज करने के निर्देश दिए गए हैं.


लॉकडाउन के दौरान 16 करोड़ 16 लाख की हुई वसूली
लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में 1 लाख 14 हजार लोगों के खिलाफ धारा 188 के अंतर्गत 39 हजार 439 FIR दर्ज की जा चुकी है. 37 हजार वाहन सीज किए गए हैं. 16 करोड़ 16 लाख रुपये चालान के माध्यम से वसूल किया गया है. 67 जिलों में 452 हॉटस्पॉट क्षेत्र हैं. इनमें 8 लाख 42 हजार मकानों में लगभग 47 लाख लोगों की व्यवस्था की जा रही है. वहीं प्रदेश में काफी संख्या में उद्योग शुरू करा दिए गए हैं.


प्रदेश में कोरोना के 1821 एक्टिव केस
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में एक्टिव कोरोना के केस 1821 हैं. उपचारित होने वालों की संख्या 1261 है. प्रदेश में अब तक 3145 केस सामने आ चुके हैं. सभी केस 68 जिलों से आए हैं. इन 68 जिलों में से 9 जिलों में मौजूदा समय में कोई भी एक्टिव केस नहीं है. प्रदेश में कोरोना से अब तक 63 लोगों की मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details