उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में डेंगू की जांच पर मनमानी करने वाले निजी पैथोलॉजी लैब पर लगेगी रोक - private pathology labs are charging high charge for inspection

यूपी में डेंगू का कहर जारी. लखनऊ में मिले डेंगू के 20 नए मरीज. निजी पैथोलॉजी लैब की मनमानी रोकने के लिए सरकार ने तय किए पैरामीटर.

डेंगू की जांच पर निजी पैथोलॉजी लैब कर रहे मनमानी
डेंगू की जांच पर निजी पैथोलॉजी लैब कर रहे मनमानी

By

Published : Nov 16, 2021, 8:52 PM IST

लखनऊ :यूपी में डेंगू के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में डेंगू के 80 नए मरीज मिले हैं. नए 80 मरीज मिलने के बाद यूपी में अब तक डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 25 हजार 360 हो गई है. वहीं दूसरी तरफ प्रदेश भर में बुखार के मरीजों की भरमार है. निजी लैब संचालक ऐसे माहौल में जमकर फायदा उठा रहे हैं. निजी पैथोलॉजी लैब संचालक डेंगू की जांच के लिए मनमाने पैसे वसूल रहे हैं.

निजी लैब संचालकों की मनमानी को रोंकने के लिए सरकार ने पैथोलॉजी का निरीक्षण कराने के आदेश दिए हैं. साथ ही पैथोलॉजी लैब के लिए जांच शुल्क निर्धारित करने के आदेश दिए हैं. बता दें, कि यूपी के फिरोजाबाद, मथुरा जिले में डेंगू कहर बरपा रहा है.

अब लखनऊ में भी बीमारी की आफत बनी हुई है. लखनऊ में जनवरी से अब तक 1620 मरीज आ चुके हैं. इसके अलावा 52 हजार से ज्यादा घरों का निरीक्षण किया गया है. इसमें 2 हजार से ज्यादा घरों में मच्छरों का लार्वा मिलने पर नोटिस जारी किया जा चुका है. इसी क्रम में लखनऊ में मंगलवार को डेंगू के 20 नए मरीज मिले हैं.

संचारी रोग निदेशक डॉ. जीएस बाजपेयी के मुताबिक, नवंबर माह में 3 साल बाद डेंगू के केस आ रहे हैं. इसका कारण अक्टूबर माह के अंत तक बारिश होना रहा. ऐसे में लोगों को अभी सतर्क रहने की जरूरत है. घरों में कहीं जल जमाव हो, तो उसे तत्काल साफ कर दें. जिससे मच्छरों का लार्वा न पनप सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

इस वर्ष डेंगू का स्ट्रेन-2 कहर बरपा रहा है. यूपी में कुल डेंगू के केस में 90 फीसद में स्ट्रेन-2 मिला है. इसका खुलासा आईसीएमआर(ICMR) ने किया है. केजीएमयू की आईसीएमआर लैब की प्रभारी डॉ. सुरुचि शुक्ला ने बताया कि बुखार को हल्के में न लें. इस समय कोविड, डेंगू व जीका के मामले आ रहे हैं. ऐसे में जांच अवश्य कराएं, मौजूदा समय में कोविड-19 के 90 फीसद मरीजों में डेल्टा वायरस के केस मिल रहे है. वहीं डेंगू में 90 फीसद स्ट्रेन-2 मिल रहा है.




ये हैं डेंगू के लक्षण

  • तेज बुखार.
  • सिर दर्द.
  • मांसपेशियों में दर्द.
  • जोड़ों में दर्द.
  • आंखों के पिछले हिस्से में दर्द.
  • कमजोरी लगना.
  • भूख न लगना.
  • जी मिचलाना.
  • चेहरे-गर्दन-चेस्ट पर लाल गुलाबी रंग के धब्बे पड़ना.
  • डेंगू हेमोरेजिक में नाक, मुंह, मसूड़े व मल से खून आना.
  • डेंगू शॉक सिंड्रोम में ब्लड प्रेशर लो होना.
  • बेहोशी होना व शरीर में प्लेटलेट्स का लगातार कम होना.

डेंगू से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

  • पूरे आस्तीन के कपड़े पहनें
  • मच्छर मारने वाली दवा का उपयोग करें
  • घर से या किचन से निकलने वाले कचरे को ज्यादा जमा न होने दें
  • सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें
  • घर की छत, कूलर, गमलों, टायर या अन्य जगहों पर पानी जमा न होने दें. ध्यान रहे कि डेंगू का मच्छर साफ पानी में ही पनपता है.

इसे पढ़ें- बड़ी खतरनाक है 'COPD' की बीमारी....भारत में प्रतिवर्ष 30 लाख व्यक्तियों की हो जाती है मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details