लखनऊ: दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने आदेश दिया है कि दिवाली के पर्व पर मिट्टी के दीये बनाने और बेचने वालों से बाजारों में किसी भी तरह का कोई शुल्क न वसूला जाए. इसके लिए प्रदेश के सभी नगर आयुक्त व जिला अधिकारियों को नोटिस दिया गया है और इस आदेश का पालन सख्ती के साथ करवाने के लिए भी कहा गया है.
बाजारों में दीयों को बेचने वालों से कोई शुल्क न लेने का आदेश. उत्तर प्रदेश में दिवाली का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. रोशनी के इस पर्व में मिट्टी के दीयों का खास महत्व है. इस दिन लोग अपने घरों में मिट्टी के दीयों को जलाकर इस पर्व को धूमधाम से मनाते हैं. इसी के साथ ही कुम्हार दिवाली के पर्व की तैयारियां कई महीने पहले से ही करने लगते हैं.
इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार ने यह एलान किया है कि उत्तर प्रदेश के सभी प्रमुख बाजारों में जहां पर भी दियों की बिक्री होती है, वहां पर किसी भी तरह का कोई शुल्क इन दुकानदारों से न लिया जाए. इसके लिए सभी जिलाधिकारियों व नगर आयुक्तों, उत्तर प्रदेश के जिलों के अधिकारियों को भी सूचित किया गया है.
किसी से किसी भी तरह की कोई वसूली दुकानदारों से न होने पाए, इसके लिए प्रमुख सचिव मनोज कुमार सिंह ने सभी मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, नगर आयुक्त और समस्त अधिशासी अधिकारियों को यह आदेश दिया है कि मिट्टी के दीयों पर प्रदेश के स्थानीय बाजारों में किसी भी प्रकार का बाजार शुल्क अथवा तहबाजारी शुल्क न वसूला जाए. इसके लिए उन्होंने इस आदेश का सख्ती से अनुपालन करने के लिए यह सुनिश्चित करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है.