लखनऊ/ हरिद्वार: चमोली में ग्लेशियर टूटने से आई आपदा के बाद उत्तराखंड के साथ-साथ दूसरे राज्य भी अलर्ट हो गए हैं. उत्तराखंड में केंद्र और राज्य की एजेंसियां युद्ध स्तर पर राहत बचाव कार्यों में जुटी हुईं हैं. वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने लापता हुए लोगों की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए हरिद्वार के भीमगोड़ा बैराज में कैंप कार्यलय खोला है. ताकि लोग अपने रिश्तेदारों की जानकारी प्राप्त कर सकें.
चमोली आपदा में उत्तराखंड के साथ-साथ दूसरे प्रदेश के लोग भी लापता हैं. जिन्हें ढूंढने के लिए राहत बचाव कार्य तेजी से चल रहा है. लापता लोगों में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हरिद्वार के भीमगोड़ा बैराज पर एक आपदा नियंत्रण कक्ष खोला गया है, जहां से हर प्रकार की जानकारियां उपलब्ध कराई जा रही हैं.