उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चमोली हादसा: यूपी सरकार ने हरिद्वार में खोला आपदा नियंत्रण कक्ष - disaster control room in Uttarakhand'

चमोली हादसे के बाद हरिद्वार के भीमगोड़ा बैराज में कैंप कार्यालय खोला गया है. इसके जरिए उत्तर प्रदेश के लोग जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं. कैंप कार्यालय के कर्मचारियों ने जानकारी दी कि नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्य करेगा.

खोला गया आपदा नियंत्रण कक्ष.
खोला गया आपदा नियंत्रण कक्ष.

By

Published : Feb 9, 2021, 5:36 PM IST

लखनऊ/ हरिद्वार: चमोली में ग्लेशियर टूटने से आई आपदा के बाद उत्तराखंड के साथ-साथ दूसरे राज्य भी अलर्ट हो गए हैं. उत्तराखंड में केंद्र और राज्य की एजेंसियां युद्ध स्तर पर राहत बचाव कार्यों में जुटी हुईं हैं. वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने लापता हुए लोगों की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए हरिद्वार के भीमगोड़ा बैराज में कैंप कार्यलय खोला है. ताकि लोग अपने रिश्तेदारों की जानकारी प्राप्त कर सकें.

जानकारी देते जिलाधिकारी.

चमोली आपदा में उत्तराखंड के साथ-साथ दूसरे प्रदेश के लोग भी लापता हैं. जिन्हें ढूंढने के लिए राहत बचाव कार्य तेजी से चल रहा है. लापता लोगों में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हरिद्वार के भीमगोड़ा बैराज पर एक आपदा नियंत्रण कक्ष खोला गया है, जहां से हर प्रकार की जानकारियां उपलब्ध कराई जा रही हैं.

ये भी पढ़ें:जोशीमठ रेस्क्यू LIVE: मरने वालों की संख्या हुई 31, राज्यसभा में मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद के एसडीएम दीप्ति देव ने बताया कि नियंत्रण कक्ष लगातार 24 घंटे कार्य करेगा. इसमें तीन पारियों में कर्मचारी अपनी ड्यूटी देंगे. इस कंट्रोल रूम के जरिए उत्तर प्रदेश के लोग अपने परिजनों के विषय में जानकारी दे और ले सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details