लखनऊ: उत्तर प्रदेश के किसी भी निजी इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेज में इस साल फीस नहीं बढ़ाई जाएगी. कोरोना संक्रमण और उसके बाद की स्थितियों को देखते हुए प्रदेश सरकार की तरफ से यह फैसला लिया गया है. मंगलवार देर शाम जारी आदेश में पिछले सत्र की फीस ही लिए जाने की बात कही गई है.
उत्तर प्रदेश ने साफ किया है कि यह निर्णय डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से जुड़े करीब 750 इंजीनियरिंग कॉलेजों और प्राविधिक शिक्षा परिषद से जुड़े निजी क्षेत्र के 1247 डिप्लोमा स्तरीय एवं अनुदानित संस्थानों पर लागू होगा. बता दें, इन संस्थानों में चार लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी समेत पॉलिटेक्निक के डिप्लोमा पाठ्यक्रम में अध्ययनरत हैं. सरकार ने साफ किया है कि फीस नियमन समिति द्वारा विगत सत्रों में निर्धारित शुल्क ही सत्र 2021-22 के लिए प्रभावी होगा.