लखनऊ : उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक शुक्रवार को प्रत्येक विकासखंड की दो ग्राम पंचायतों में हो रही ग्राम चौपालों की रिपोर्ट चौपालों के तुरंत बाद उसी दिन रूरल शाफ़्ट पर अपलोड की जाए. ग्राम्य विकास विभाग का बजट समय रहते व्यय किया जाए, कोई देयक लम्बित न रहे. कहा कि किसी भी प्रकार की वित्तीय अनियमितता क्षम्य नहीं होगी. डिप्टी सीएम अपने कैंप कार्यालय सात कालिदास मार्ग पर ग्राम्य विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा की उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे.
UP Government News : डिप्टी सीएम केशव ने कहा-ग्राम चौपालों की रिपोर्ट उसी दिन रूरल शाफ़्ट पर अपलोड करें - यूपी सरकार न्यूज
डिप्टी सीएम केशव (UP Government News) ने समीक्षा बैठक के दौरान ग्राम चौपालों की रिपोर्ट उसी दिन रूरल शाफ़्ट पर अपलोड करने के लिए अफसरों को दिशा निर्देश दिए हैं. साथ ही ग्राम्य विकास विभाग का बजट निर्धारित समय में खर्च करने की बात कही.
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रदेश में प्रत्येक शुक्रवार को ग्रामों में आयोजित की जा रही ग्राम चौपालों के सुखद, सार्थक व सकारात्मक परिणाम निखर कर सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों में वरिष्ठ अधिकारियों व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों तथा ग्राम स्तरीय कर्मचारियों की उपस्थिति में ग्राम चौपालों का आयोजन किया गया. बैठक में बताया गया कि शुक्रवार को प्रदेश की 1153 ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपालों का आयोजन किया गया. जिसमें 4079 ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने तथा 6966 ग्राम स्तरीय कर्मचारियों ने ग्राम चौपालों में प्रतिभाग किया. ग्राम चौपालों में 87631 ग्रामीणों ने सहभागिता की और 7371 सन्दर्भ/ शिकायत / प्रकरण आए. जिसमें से 5716 संदर्भों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया.
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने निर्देश दिए हैं कि ग्राम चौपालों का रोस्टर प्रकाशित कराया जाए ग्राम चौपालों से पूर्व डुग्गी पिटवा कर प्रचार प्रसार किया जाए. चौपालों में सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधियों को बुलाया जाए. मोटे अनाजों के उत्पादन को बढ़ावा दिए जाने हेतु ग्राम चौपालों में किसानों को प्रोत्साहित किया जाए. प्राकृतिक और जैविक खेती को बढ़ावा देने पर बल दिया जाए. ग्राम चौपालों के माध्यम से सरकार जनता के द्वार चलकर जा रही है. उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि ग्राम चौपालें रिजल्ट ओरिएंटेड होनी चाहिए. ग्राम चौपालों में अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारियों के अलावा हर वार्ड के एक प्रतिष्ठित व्यक्ति को भी सम्मानित किया जाए. सभी खण्ड विकास अधिकारी ग्राम चौपालों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और स्थानीय मीडिया को भी आमंत्रित करें तथा उनके बैठने की समुचित व्यवस्था करें. बैठक में प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास हिमांशु कुमार, ग्राम्य विकास आयुक्त जीएस प्रियदर्शी मिशन निदेशक, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन सी. इंदुमती ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के निदेशक विजेंद्र कुमार, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के मुख्य अभियंता वीरपाल राजपूत, ग्राम्य विकास विभाग के उपायुक्त राघवेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : UP Congress News : राजभवन घेरने से पहले दो धड़ों में बंटे कांग्रेसी, दांव पर प्रदेश अध्यक्ष की साख