उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम की शुरुआत, महत्वाकांक्षी ब्लॉकों में होगी शोधकर्ताओं की नियुक्ति - लखनऊ की खबरें

सीएम योगी ने प्रदेश में मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम के क्रियान्वयन के प्रस्ताव को पास कर दिया है. इस योजना के तहत महत्वाकांक्षी ब्लॉकों में शोधकर्ताओं को नियुक्त किया जाएगा.

etv bharat
यूपी सरकार

By

Published : Jul 19, 2022, 10:35 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने मंगलवार को एक सीएम फेलोशिप कार्यक्रम शुरू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसके तहत युवा शोधकर्ताओं को सरकार की नीतियों के प्रभाव का आंकलन करने और राज्य के महत्वाकांक्षी ब्लॉकों में उनके क्रियान्वयन में चुनौतियों की पहचान करने में मदद करने के लिए नियुक्त किया जाएगा. इस योजना की मदद से जहां उत्तर प्रदेश शोध व रिसर्च के क्षेत्र में आगे बढ़ेगा, वहीं प्रदेश के तकनीकी शिक्षा केंद्रों में भी आने वाले दिनों में बेहतर शिक्षक मिल सकेंगे.

इस योजना के तहत स्थानीय लोगों की जरूरतों का अध्ययन क‍िया जाएगा और उन जरूरतों को कैसे पूरा क‍िया जा सकता है इसका पता भी लगाया जाएगा. मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम के अंतर्गत 100 आकांक्षात्मक विकास खंडों के लिए 100 शोधार्थियों का चयन किया जाएगा.

इस कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित शोधार्थियों को पारिश्रमिक के रूप में 30 हजार रुपये प्रतिमाह की दर से भुगतान किया जाएगा. इसके साथ ही शोधार्थियों को पारिश्रमिक के अतिरिक्त भ्रमण के लिए 10 हजार प्रति माह का भुगतान किया जाएगा और टैबलेट खरीद के लिए एकमुश्त 15 हजार उपलब्ध कराए जाएंगे. सरकार की तरफ से यथासंभव विकास खंड में ही आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. फेलोशिप कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित शोधार्थी की संबद्धता अवधि नियुक्ति की तिथि से 1 वर्ष के लिए मान्य होगी.

पढ़ेंः योगी कैबिनेट में 55 प्रस्ताव पास, 18 नई नगर पंचायतें बनेंगी

मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम के लिए प्रतिष्ठित संस्थाओं में कृषि ग्रामीण विकास, पंचायती एवं संबंध क्षेत्र, वन, पर्यावरण एवं जलवायु, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पोषण एवं कौशल विकास, ऊर्जा एवं नवीकरणीय ऊर्जा, पर्यटन एवं संस्कृति, डाटा साइंस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, आईटी, आईटीईएस, जैव प्रौद्योगिकी, मशीन लर्निंग डाटा गवर्नेंस आदि, बैंकिंग, वित्त एवं राजस्व, लोक नीति एवं गवर्नेंस के क्षेत्रों में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details