लखनऊ:बाढ़ की आशंका को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों को अलर्ट किया गया है. राहत आयुक्त कार्यालय ने एडवाइजरी जारी कर लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, गोंडा, बस्ती, संतकबीरनगर, बलिया, बाराबंकी, सीतापुर और मऊ में बाढ़ की स्थिति उतपन्न होने की आशंका व्यक्त की है. इन जिलों के अधिकारियों को बाढ़ के खतरे के मद्देनजर तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही सभी जिलों को हर दिन की पूरी रिपोर्ट शासन को भेजने के निर्देश दिए गए हैं.
महाराजगंज और सिद्धार्थ नगर बाढ़ का सबसे ज्यादा खतरा
राहत आयुक्त कार्यालय की तरफ से जारी एडवाइजरी में नेपाल में भारी बारिश और प्रदेश के कुछ जिलों में भी माध्यम से तीव्र वर्षा होने के कारण बाढ़ की आशंका व्यक्त की गई है. नेपाल से आने वाली नदियों के लोअर कैचमेंट क्षेत्र में के जिलों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो सकती है. महाराजगंज में 28 हजार 581 हेक्टेयर और सिद्धार्थ नगर में 2674 हेक्टेयर एरिया इस समय बाढ़ की चपेट है. एडवाइजरी में कहा गया है कि महाराजगंज और सिद्धार्थ नगर जिले के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में किए जा रहे बाढ़ प्रबंधन के कार्यों संबंधी रिपोर्ट राहत आयुक्त कार्यालय को प्रेषित किया जाए.