लखनऊ: कोरोना काल की दूसरी लहर का कहर लगातार जारी है. यूपी में कोविड मरीजों की संख्या में नाम मात्र का सुधार हो रहा है. अस्पतालों में बेड नहीं है. कालाबाजारी चरम पर है. एक-एक सांस बचाने के लिए लोग जूझ रहे हैं. ऑक्सीजन सिलेंडर, रेमडेसिविर इंजेक्शन हजारों में अब भी बेची जा रही है. और तो और आंशिक लॉकडाउन का पालन भी लोग नहीं कर रहे हैं. ऐसे में कालाबाजारी और कोविड प्रोटोकाल का उल्लंघन करने वालों के लिए अब बूरी खबर है. ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रशासन ने 112 डायल करने की बात कही है.
इसे भी पढ़ेंरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एचएएल कोविड-19 अस्पताल का किया निरीक्षण