उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुनकरों व उद्यमियों के उत्पादों को जेम पोर्टल पर किया जायेगा ऑनबोर्ड - बुनकरों व उद्यमियों के उत्पादों को जेम पोर्टल पर किया जायेगा ऑनबोर्ड

भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय द्वारा केन्द्र सरकार, राज्य सरकार के मत्रांलयों, विभागों एवं सार्वजनिक क्षेत्र की इकाईयों में शासकीय उपयोग किये जाने वाले उत्पादों एवं सेवाओं की खरीद हेतु जेम पोर्टल का प्रारम्भ किया गया है.

बुनकरों व उद्यमियों के उत्पादों को जेम पोर्टल पर किया जायेगा ऑनबोर्ड
बुनकरों व उद्यमियों के उत्पादों को जेम पोर्टल पर किया जायेगा ऑनबोर्ड

By

Published : Oct 29, 2021, 9:43 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार शासकीय विभागों में वस्तुओं एवं सेवाओं के खरीद के लिए जेम पोर्टल पर उत्पादों की रेंज का विस्तार करेगी. इसके लिए अभियान चलाकर हस्तशिल्पियों, बुनकरों, महिला उद्यमियों एवं जनजातीय उद्यमियों के उत्पादों को जेम पोर्टल पर ऑनबोर्ड किया जायेगा. इस सबंध में अपर मुख्य सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम डा नवनीत सहगल से जेम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रशांत कुमार सिंह ने मुलाकात की और इसी माह में शुरू किये जाने वाले अभियान के संबंध में विस्तार से चर्चा की.


अपर मुख्य सचिव ने बताया कि भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय द्वारा केन्द्र सरकार, राज्य सरकार के मत्रांलयों, विभागों एवं सार्वजनिक क्षेत्र की इकाईयों में शासकीय उपयोग किये जाने वाले उत्पादों एवं सेवाओं की खरीद हेतु जेम पोर्टल का प्रारम्भ किया गया है. अब जेम पोर्टल को स्थानीय हस्तशिल्पियों, बुनकरों, उद्यमियों, महिला उद्यमियों एवं जनजातीय उद्यमियों के लिए भी सुगम बनाया जायेगा. उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में उत्तर प्रदेश के 10 मुख्य जनपदों जिसमें मिर्जापुर, भदोही, वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ कानपुर, कन्नौज, आगरा, अलीगढ़, मुरादाबाद, मेरठ एवं ग्रेटर नोएडा में 'जेम इवेंट' का आयोजन किया जायेगा.

इस कार्यक्रम में मुख्य जनपद एवं निकटवर्ती जनपदों के स्थानीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमियों, औद्योगिक संगठनों एवं जनपद के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सहभागिता सुनिश्चित कराई जायेगी. इस कार्यक्रम को जेम दिल्ली एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग' उ0 प्र0 के समन्वित प्रयास से सम्पन्न किया जायेगा. अपर मुख्य सचिव ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय हस्तशिल्पियों, बुनकरों, उद्यमियों, महिला उद्यमियों, जनजातीय उद्यमी, जो पूर्व में अपने उत्पादों को सरकारी विभागों में विक्रय नहीं कर पाते थे. उन्हें जेम पोर्टल की कार्य-प्रणाली से अवगत कराते हुए जेम पोर्टल पर पंजीकृत कराया जायेगा. इसस कि वे 'आत्मनिर्भर भारत' के तहत स्वावलम्बी बन सकें.

इसे भी पढ़ें-प्रयागराज में पिकअप ने तीन लोगों को रौंदा, हुई मौत

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही जीआई उत्पादों को चिन्हित कर उन्हें जेम पोर्टल पर ऑनबोर्ड किया जायेगा. उन्होंने बताया कि देश में जेम पोर्टल पर 28,386 कारीगर एवं 1,49,429 बुनकर पंजीकृत हैं, जिसमें 4840 कारीगर एवं 6,865 बुनकर उत्तर प्रदेश के हैं. उत्तर प्रदेश के शासकीय विभागों द्वारा इस वित्तीय वर्ष में अब तक 2584.47 करोड़ रुपये मूल्य के उत्पादों एवं सेवाओं का क्रय जेम से किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details