उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में 9 IPS का ट्रांसफर, कानून व्यवस्था दुरुस्त करने की कवायद - 7 एडीजी का ट्रांसफर

सीएम योगी
सीएम योगी

By

Published : Apr 21, 2022, 5:31 PM IST

Updated : Apr 21, 2022, 6:37 PM IST

17:28 April 21

लखनऊ : योगी सरकार ने एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चलाई है. सरकार ने प्रदेश में 9 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. इसमें 7 एडीजी रैंक, 1 डीआईजी व एक एसपी रैंक के अधिकारी शामिल हैं. ट्रांसफर किए गए अधिकारियों में मनमोहन कुमार बशाल को ADG अपराध बनाया गया है. इससे पहले वह ADG मानवाधिकार यूपी थे. ADG रूल्स एवं मैनुअल सतीश कुजार माथुर को मानवाधिकार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

इसी प्रकार केएस प्रताप कुमार ADG पीएसी मुख्यालय लखनऊ बनाए गए हैं. सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी को डीआईजी विजलेंस लखनऊ व प्रतीक्षारत चल रहे विजय धूल को एसपी डॉ. भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद बनाया गया है. जिन अधिकारियों का तबादला हुआ है, उनमें ADG पीएसी अजय आनंद हैं. जिन्हें एडीजी प्रशिक्षण सुल्तानपुर बनाया गया है.

ADG यातायात एवं सड़क सुरक्षा ज्योति नारायण को ADG प्रशिक्षण जालौन भेजा गया है. इसके अलावा ADG विजलेंस रवि जोशफ लोक्कू को ADG पीटीसी मुरादाबाद, ADG यूपी 112 अशोक कुमार सिंह को यातायात एवं सड़क सुरक्षा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

इसे पढ़ें- लखनऊ: मेडिकल सप्लाई विभाग की MD कंचन वर्मा को पद से हटाया गया

इसे पढ़ें- ISI से थे बंजारा भाइयों के कनेक्शन, पुलिस एनकाउंटर में मारे गए थे गो-तस्कर

Last Updated : Apr 21, 2022, 6:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details