उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या, गोरखपुर समेत यूपी के 7 शहर बनेंगे स्मार्ट, जानिए क्या आपका शहर भी होगा स्मार्ट सिटी - योगी आदिनाथ सरकार

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपने बजट से 7 शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने का लक्ष्य रखा है. स्मार्ट परियोजना के तहत उत्तर प्रदेश के चुने गए शहर लखनऊ, प्रयागराज, अलीगढ़, कानपुर, झांसी, वाराणसी, आगरा, बरेली, मुरादाबाद और सहारनपुर शामिल हैं

सात शहरों को योगी सरकार बनाएगी स्मार्ट सिटी

By

Published : Jul 24, 2019, 7:46 PM IST

Updated : Jul 24, 2019, 10:48 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अयोध्या, गोरखपुर, फिरोजाबाद, मथुरा, शाहजहांपुर, गाजियाबाद, मेरठ को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने की योजना बनाई है. इसके लिए योगी आदित्यनाथ सरकार ने अनुपूरक बजट में 2175 करोड़ रुपए की व्यवस्था भी की है.

सात शहरों को योगी सरकार बनाएगी स्मार्ट सिटी

सात शहरों को अपने बजट से संवारेगी योगी सरकार

  • नरेंद्र मोदी सरकार ने पार्ट वन के दौरान देश भर के 100 शहरों को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने की योजना बनाई थी.
  • उत्तर प्रदेश के भी 10 शहर स्मार्ट सिटी में लिए गए थे.
  • योगी आदित्यनाथ सरकार ने केंद्र सरकार के मानक के अनुसार जो शहर फिट नहीं बैठे उन्हें खुद के खर्चे पर विकसित करने की योजना बनाई है.
  • इसके लिए योगी आदित्यनाथ सरकार ने 2175 करोड़ रुपए की व्यवस्था भी अनुपूरक बजट में कर दी है.
  • इन शहरों में योगी आदित्यनाथ सरकार स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत तमाम तरह की सुविधाएं मुहैया कराने की व्यवस्था करेगी.
  • इनमें जहां मॉडल पार्क बनाए जाएंगे तो स्मार्ट सड़कें बनेंगी और सीवेज सिस्टम को बेहतर किया जाएगा.
  • इन शहरों में बेहतर ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम, पब्लिक टॉयलेट, स्मार्ट सिटी बस स्टॉपेज जैसे अन्य तरह के काम किए जाएंगे.

केंद्र सरकार के मानक के अनुसार जो महानगर स्मार्ट सिटी योजना में शामिल नहीं हो पाए थे अब उन्हें विकसित करने और विकास की धारा के साथ जोड़ने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला किया है. सरकार ने 7 शहरों को चिन्हित करते हुए 2175 करोड़ रुपए की व्यवस्था भी कर दी है.अयोध्या राम की जन्म स्थली है और ऐसे में वहां का भी विकास जरूरी है.
-हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, प्रदेश प्रवक्ता भाजपा

Last Updated : Jul 24, 2019, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details