लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली से निकले उत्तर प्रदेश के लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए रातों-रात बसों का किया इंतजाम करवाया. सीएम योगी के निर्देश पर रात में ही परिवहन अधिकारी बुलाए गए. ड्राइवर और कंडक्टर को बुलाकर रातों रात एक हजार बसों का इंतजाम किया गया.
सीएम योगी ने रात भर जाग कर नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, हापुड़ आदि इलाकों में 1000 से ज्यादा बसें लगाकर इनको गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था कराई. रात में ही इन लोगों और बच्चों के लिए भोजन का इंतरजामा कराया गया. डीजीपी समेत सभी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लखनऊ के चारबाग बस स्टेशन पर लोगों की मदद कर रहे हैं.
लखनऊ के चारबाग से यात्रियों की सुविधा के लिए बस की व्यवस्था की गई है, ताकि हर कोई अपने गंतव्य तक पहुंच सके. कानपुर, बलिया, बनारस, गोरखपुर आजमगढ़, फैजाबाद, बस्ती, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, अमेठी, रायबरेली, गोंडा, इटावा, बहराइच, श्रावस्ती ऐसे कई जिलों की बसें यात्रियों को बैठाकर भेजी गई हैं.