लखनऊ: यूपी सरकार की तरफ से पंचायत प्रतिनिधियों की मौत होने पर उनके आश्रितों को आर्थिक सहायता दी जा रही है. पंचायत कल्याण कोष के माध्यम से अब तक 62 लाख रुपयों की सहायता दी गई है. निदेशक पंचायतीराज अनुज कुमार झा ने बताया कि जनता के प्रतिनिधि के रूप में निर्वाचित ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत प्रमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष और त्रिस्तरीय पंचायत के समस्त सदस्यों को पद पर बने रहते हुए मृत्यु की दशा में उनके आश्रित परिवार को आर्थिक सहायता दिए जाने की व्यवस्था है. पंचायत कल्याण कोष उत्तर प्रदेश की स्थापना करने की घोषणा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 दिसंबर 2021 को की थी, जिसके बाद यह योजना 16 दिसंबर 2021 से प्रभावी है.
निदेशक अनुज कुमार ने बताया कि ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष आश्रितों को 10 लाख रुपये, जिला पंचायत सदस्य आश्रितों को 5 लाख रुपये देने की व्यवस्था है. इसके अलावा क्षेत्र पंचायत सदस्य आश्रितों को 3 लाख रुपये, ग्राम पंचायत सदस्य आश्रितों को 2 लाख रुपये धनराशि दी जा रही है. वर्तमान में राज्य स्तर पर जिला पंचायत राज अधिकारी जनपद अमरोहा, अमेठी, फिरोजाबाद, बिजनौर और बुलंदशहर से 7 आवेदन आए थे. इनमें (6 ग्राम प्रधान, 1 ग्राम पंचायत सदस्य) के आश्रित को आर्थिक सहायता देने की प्रक्रिया पूरी की गई है. कुल 62 लाख रुपए की सहायता दी गई है.
अब तक जिन लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई है उनमें अमरोहा के ग्राम पंचायत चोटीपुरा के दिवंगत ग्राम प्रधान महिपाल सिंह के आश्रित यज्ञवीर सिंह को 10 लाख रुपये, फिरोजाबाद ग्राम स्यौड़ा जसराना के दिवंगत ग्राम प्रधान मिथलेश के आश्रित प्रभुदयाल को रुपए 10 लाख रुपये दिए गए हैं. बिजनौर के ग्राम पंचायत तारहपुर सैद के दिवंगत ग्राम प्रधान मोहम्म्द शाजिद के आश्रित शबनम परवीन को 10 लाख रुपए, अमेठी की ग्राम पंचायत नौगेरवा के दिवंगत ग्राम प्रधान कौशल्या देवी के आश्रित ईश्वर प्रसाद यादव को 10 लाख रुपये दिए गए हैं. बुलंदशहर की ग्राम पंचायत जुलेपुरा के तत्कालीन ग्राम प्रधान खुश मोहम्मद के आश्रित कौशर जहं को 10 लाख रुपये दिए गए हैं.