लखनऊः प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बृहस्पतिवार को राजधानी स्थित अपने सरकारी निवास पर ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत की. उन्होंने बताया कि किसानों की फसल कटाई और बोवाई की समस्या को देखते हुए सरकार ने 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन नियमों में नरमी बरतने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि किसानों की फसल खेतों में तैयार खड़ी है. मार्च के आखिरी और अप्रैल महीने में फसलों की कटाई की जाती है. इसके लिए खेतों में मजदूर की जरूरत होती है.
इस सिलसिले में उन्होंने बृहस्पतिवार को ही केंद्र सरकार के कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से बातचीत की. कृषि मंत्रालय के अधिकारियों और उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव कृषि के साथ भी बातचीत कर तय किया गया है कि अन्य कारखानों की भांति किसानों के फसल कटाई और बुवाई काम को रोका जाना उचित नहीं है. उन्होंने बताया कि खेतों में फर्टिलाइजर की जरूरत को देखते हुए उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है.