उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसानों को फसल कटाई और बोवाई के लिए देंगे राहतः सूर्य प्रताप शाही

उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना लॉकडाउन के दौरान किसानों को फसल की कटाई और बोवाई के लिए छूट देने की तैयारी कर रही है. प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि इस बारे में सरकार शुक्रवार तक शासनादेश जारी करने जा रही है.

up government give relief to farmers due to lockdown
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही.

By

Published : Mar 27, 2020, 12:38 PM IST

लखनऊः प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बृहस्पतिवार को राजधानी स्थित अपने सरकारी निवास पर ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत की. उन्होंने बताया कि किसानों की फसल कटाई और बोवाई की समस्या को देखते हुए सरकार ने 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन नियमों में नरमी बरतने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि किसानों की फसल खेतों में तैयार खड़ी है. मार्च के आखिरी और अप्रैल महीने में फसलों की कटाई की जाती है. इसके लिए खेतों में मजदूर की जरूरत होती है.

किसानों को मदद देगी सरकार.

इस सिलसिले में उन्होंने बृहस्पतिवार को ही केंद्र सरकार के कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से बातचीत की. कृषि मंत्रालय के अधिकारियों और उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव कृषि के साथ भी बातचीत कर तय किया गया है कि अन्य कारखानों की भांति किसानों के फसल कटाई और बुवाई काम को रोका जाना उचित नहीं है. उन्होंने बताया कि खेतों में फर्टिलाइजर की जरूरत को देखते हुए उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है.

सब्जी मंडियों तक किसानों की फसल पहुंचने और कृषि उत्पादों के शहरों में आम लोगों तक पहुंचने की व्यवस्था के बारे में, बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में इस सिलसिले में सभी विभागों के प्रमुख सचिवों की एक बैठक हुई है. इसमें स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि कृषि उत्पादों के मंडी में पहुंचने और आम उपभोक्ता तक पहुंचने की व्यवस्था के बारे में मंडी समिति की ओर से प्रबंध किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-कृषि मंत्री ने कोरोना रिलीफ पैकेज को सराहा, बोले-हर वर्ग को मिलेगी राहत

गन्ना किसानों की समस्याओं के सवाल पर उन्होंने कहा कि चीनी मिलों तक सभी किसानों का गन्ना पहुंच सके. इसके लिए प्रबंध किए जा रहे हैं. सभी किसानों का गन्ना चीनी मिलों तक पहुंचाया जाएगा. इसमें कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं होगा. बीज उत्पादन करने वाले सरकारी और निजी एजेंसियों को भी नए शासनादेश के तहत काम करने की छूट दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details