लखनऊः उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने आगरा के पारस हॉस्पिटल में की गई मॉकड्रिल से हुई मौतों पर क्लीन चिट मिलने पर योगी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने डेथ आडिट कमेटी की रिपोर्ट को राज्य की योगी सरकार की विफलताओं पर पर्दा डालने का जघन्य पाप बताते, कहा कि राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार बताए कि यदि आक्सीजन उपलब्ध थी, तो हॉस्पिटल में मॉकड्रिल का औचित्य क्या था.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता मौतों का जवाब चाहती है. उन्होंने कहा कि पारस हॉस्पिटल में 22 कोरोना संक्रमितों को लगी ऑक्सीजन किस उद्देश्य से हटाई गई और जांच रिपोर्ट में 22 की जगह 16 मौतों को स्वीकार किया गया. फिर भी हॉस्पिटल में मॉकड्रिल के लिए जिम्मेदार हॉस्पिटल संचालक पर कार्रवाई करने के बजाय उसे क्लीन चिट दी गई. यह बताने के साथ ही साथ यह भी राज्य सरकार को बताना होगा कि हॉस्पिटल संचालक का भाजपा से क्या रिश्ता है.
इसे भी पढ़ें- मुख्तार अंसारी के करीबी गैंगस्टर सुरेश सिंह की दो करोड़ की संपत्ति कुर्क