लखनऊ:उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर से सुन्नी वक्फ बोर्ड का कार्यकाल बढ़ा दिया है. 30 सितंबर को खत्म हुए सुन्नी वक्फ बोर्ड के कार्यकाल को सरकार ने फिर से 6 महीने का विस्तार दिया है. जानकारी के मुताबिक, सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन जफर अहमद फारूकी ही बोर्ड के चेयरमैन बने रहेंगे.
लखनऊ: सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड का कार्यकाल 6 महीने के लिए बढ़ा - उत्तर प्रदेश सुन्नी वक्फ बोर्ड
प्रदेश सरकार ने एक बार फिर सुन्नी वक्फ बोर्ड के कार्यकाल को 6 महीने के लिए बढ़ा दिया है. जानकारी के मुताबिक, सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन जफर अहमद फारूकी ही बोर्ड के चेयरमैन बने रहेंगे.
उत्तर प्रदेश सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन जफर अहमद फारूकी बोर्ड के चेयरमैन बने रहेंगे. सुन्नी वक्फ बोर्ड का यह कार्यकाल दोबारा 6 महीने के लिए बढ़ाया गया है. इससे पहले भी सुन्नी वक्फ बोर्ड को 6 माह का विस्तार मिल चुका था. 30 मार्च 2020 को सुन्नी वक्फ बोर्ड का कार्यकाल खत्म हो चुका था, जिसे 30 सितंबर 2020 तक विस्तार मिला था.
अब चेयरमैन जफर अहमद फारुकी की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड 6 महीने और काम कर सकेगा. वहीं सूत्रों की मानें तो उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड पर अभी सरकार की ओर से विस्तार को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है.