लखनऊ: सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति के तहत योगी सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाय की निर्धन बेटियों की शादी के लिए पांच करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. योगी सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने इस धनराशि को मंजूरी दी है. अनुदान योजना के तहत अल्पसंख्यक निर्धन समुदाय की बेटियों की शादी के लिए यह धनराशि मंजूर की गई है.
अल्पसंख्यक बेटियों को शादी के लिए मिलेंगे 20 हजार
उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ व हज मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' ने अल्पसंख्यक समुदाय के निर्धन अभिभावकों को बेटियों के विवाह के लिए अनुदान के मद में 5 करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर की है. यह राशि निदेशक अल्प संख्यक कल्याण विभाग के निवर्तन पर रखी गयी है. कैबिनेट मंत्री नन्दी ने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय की निर्धन/निराश्रित अभिभावकों की अधिकतम दो पुत्रियों के विवाह के लिए प्रति पुत्री 20,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है.
इसलिए रुक रही थी बेटियों की शादी, योगी ने ऐसे दूर की बाधा - लखनऊ समाचार
अल्पसंख्यक समुदाय की आर्थिक रूप से कमजोर बेटियों के विवाह लिए योगी सरकार ने 5 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ व हज मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' ने अल्पसंख्यक समुदाय के निर्धन अभिभावकों को बेटियों के विवाह के लिए अनुदान के मद में 5 करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर की है.
अल्पसंख्यक बेटियों को शादी के लिए मिलेंगे 20 हजार.
निर्धारित मानकों के अनुसार होगा चयन
नंद गोपाल नंदी ने कहा कि योगी सरकार का प्रयास है कि निर्धन अभिभावकों को पुत्रियों की शादी में आर्थिक रूप से दिक्कतों का सामना न करना पड़े. नंदी ने बताया कि आवेदकों का चयन निर्धारित मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. स्वीकृत धनराशि का उपयोग किसी भी दशा में वित्तीय वर्ष 2020-21 में किन्ही अन्य मदों में उपयोग नहीं किया जाएगा.