उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने में जुटी सरकार, घरों में ही ईद मनाने की अपील - ईद-2020

उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन को सख्ती से अनुपालन कराने के लिए सीएम ने सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं. वहीं ईद की नमाज घरों में ही पढ़ने के लिए सरकार ने अपील की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि मुस्लिम भाई घर में ही नमाज पढ़ें.

coronavirus news
अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश अवस्थी

By

Published : May 23, 2020, 6:44 PM IST

लखनऊः अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश अवस्थी ने शनिवार को बताया कि भारी संख्या में श्रमिक प्रदेश में आ रहे हैं. अब तक कुल 21 लाख से अधिक लोग उत्तर प्रदेश पहुंच गए हैं. उत्तर प्रदेश पहला राज्य है जहां अब तक 1018 ट्रेन आ चुकी हैं. केवल इन ट्रेनों के माध्यम से 13 लाख 54 हजार से अधिक लोग आए हैं. उन्होंने बताया कि अकेले गोरखपुर में ही 163 ट्रेनें आई हैं. इनके माध्यम से दो लाख से अधिक लोग गोरखपुर पहुंचे हैं. वहीं वाराणसी में एक जगह दो स्टेशन खोल दिए गए हैं, जहां ट्रेनें आएंगी.

कोरोना प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अवनीश अवस्थी ने कहा कि 178 ट्रेनें रविवार तक यूपी आ जाएंगी. सीएम का निर्देश है कि हर राज्य के साथ सम्पर्क स्थापित कर रेलवे से सहयोग लेकर श्रमिकों को सम्मानजनक ढंग से लाया जाए. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की ट्रेनों में चढ़ने वाले किसी भी श्रमिक को कोई शुल्क नहीं देने हैं. योगी सरकार उसका किराया भर रही है. इसके अलावा प्रदेश के अंदर भी कुछ जगहों से ट्रेन चलाई जाने लगी है.

अवनीश अवस्थी ने कहा कि बाहर से आने वाले श्रमिकों को होम क्वारंटाइन किया गया है. वह 21 दिनों तक होम क्वारंटाइन में रहेंगे. साथ ही बाहर से आने वाले श्रमिकों को रोजगार देने के लिए भी कार्य शुरू कर दिया गया है. अपर मुख्य सचिव गृह ने कहा कि श्रमिक को रोजगार देने के लिए एक वेबसाइट तैयार की गई है. उस वेबसाइट पर इंडस्ट्री से जुड़े सारे कार्यों की जानकारी होगी. उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले ज्यादातर श्रमिकों के हाथों में हुनर है. इसलिए उन्हें उन जगहों पर काम भी मिल जाएगा.

इसे भी पढ़ें-यूपी रोडवेज ने मांगा था राजस्थान परिवहन निगम से खर्चे का बिल: कांग्रेस

प्रदेश में मास्क न लगाने पर हुई कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए अवनीश अवस्थी ने कहा कि मास्क नहीं लगाने पर प्रदेश भर में पांच हजार से भी अधिक लोगों का चालान काटा गया है. इनमें सबसे अधिक लखनऊ से तकरीबन 1461 लोगों का चालान काटा गया है. वाराणसी में 1306 चालान किए गए हैं. उन्होंने कहा कि पांच लाख से अधिक का जुर्माना वसूल किया गया. वहीं लॉकडाउन के उल्लंघन में एक ही दिन में 24 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है. दो पहिया वाहन पर दो लोग बैठने वालों से 14 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details