लखनऊ:योगी सरकार ने शहीदों के परिवारीजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के निवासी सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों की शहादत पर शहीद की पत्नी और माता-पिता को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद दिए जाने की घोषणा पहले से ही कर रखी है. इसके अतिरिक्त शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और शहीद के नाम पर एक सड़क का नामकरण किए जाने की व्यवस्था भी है. सीएम ऑफिस ने ट्वीट कर इसे स्पष्ट किया गया.
सीएम योगी ने किया नमन
सीएम योगी आदित्यनाथ ने शहीदों को नमन करते हुए ट्वीट किया कि सभी शहीदों को पुनः नमन, हमें एवं पूरे देश को आप पर गर्व है.