लखनऊ: सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के जनपदों की कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए लापरवाही बरतने और अनियमितता पाए जाने पर सख्त रूख अपनाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बुलंदशहर एन कोलांची को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किए जाने के निर्देश दिए है.
सीएम योगी का सख्त फैसला, बुलंदशहर के एसएसपी एन कोलांची निलंबित - n kolanchi suspended
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के जनपदों की कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए, बुलंदशहर पुलिस अधीक्षक एन कोलांची को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किए जाने के निर्देश दिए है.
सीएम योगी
वहीं सीएम योगी ने गृह और पुलिस विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया है कि थानाध्यक्षों की तैनाती प्रक्रिया का कड़ाई से अनुपालन किया जाए और इसकी समीक्षा भी की जाए.