लखनऊ: यूपी में सोने चांदी की दरें (gold silver price in up) लगातार बढ़-घट रही हैं. आज गुरुवार (10 नवंबर) को राजधानी लखनऊ में सोने के भाव में हल्की सी बढ़ोतरी की गई है. 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव47,460 रुपये है. वहीं, 24 कैरेट सोने में 10 ग्राम का भाव आज 51,770 रुपये है. लखनऊ में चांदी के रेट (Gold Silver Price Today) स्थिर हैं. आज एक किलो चांदी का रेट 61,700रुपयेहै. आइए जानते हैं अन्य राज्यों में क्या है सोना चांदी का दाम.
UP GOLD SILVER PRICE: सोने चांदी के दाम में उछाल, चेक करें आज का रेट - gold silver price in up
लखनऊ सर्राफा बाजार में गुरुवार (10 नवंबर) के लिए सोने चांदी के रेट (up gold silver price) अपडेट कर दिए गए हैं. आइए जानते हैं आज सोने चांदी का दाम (sone chandi ka bhav) क्या है.
Etv Bharat