उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP G City Campaign : यूपी के इन बड़े शहरों में होंगे यह काम, लखनऊ में लगेगी लक्ष्मण प्रतिमा - नगर विकास विभाग

नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा है कि नगर विकास विभाग की ओर से यूपी जी सिटी ((UP G City Campaign)) नाम से अभियान शुरू किया जाएगा. अभियान के माध्यम से फरवरी में प्रदेश के चार शहरों में होने वाली जी20 समिट की बैठकों को लेकर शहरों को चमकाने का काम किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने लखनऊ में वीरवर लक्ष्मण की प्रतिमा लगवाने की बात कही.

c
c

By

Published : Jan 19, 2023, 3:26 PM IST

लखनऊ : अगले महीने उत्तर प्रदेश के 4 शहरों में होने वाली जी-20 समिट की बैठकों को लेकर नगर विकास विभाग 'यूपी जी सिटी' नाम से एक बड़ा अभियान शुरू करने जा रहा है. लखनऊ वाराणसी नोएडा और आगरा के अतिरिक्त आसपास के महत्वपूर्ण शहरों का विकास भी इस अभियान के तहत किया जाएगा. इसके तहत नगर विकास विभाग पर्यटन विभाग, संस्कृति विभाग और खेल विभाग की भी मदद ले रहा है. G20 समिट में लखनऊ में होने वाली बैठकों में आने वाले मेहमानों का लखनऊ की ऐतिहासिक संस्कृति से परिचय कराया जाएगा. लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट के बाहर वीरवर लक्ष्मण की प्रतिमा लगाई जाएगी. इसके अलावा जी-20 समिट के प्रचार को लेकर21 जनवरी को लखनऊ में वाॅकाथान और 5 किलोमीटर की मिनी मैराथन का भी आयोजन किया जाएगा. 5 कालिदास मार्ग पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस को हरी झंडी दिखाएंगे.

लखनऊ में लगेगी लक्ष्मण प्रतिमा

इन बातों की जानकारी लोक भवन में गुरुवार को आयोजित प्रेसवार्ता में नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने दी. इस मौके पर प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, सचिव रंजन कुमार, सूचना निदेशक शिशिर सिंह, खेल निदेशक आरपी सिंह मौजूद रहे. नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा कि जिन चार शहरों में जी 20 की मीटिंग हो रही हैं, उनके आस पास के शहरों को भी चमकाया जाए. इसकी तैयारी नगर विकास विभाग कर रहा है. पूरे प्रदेश को मेहमान नावाजी के लिए यूपी जी सिटी नाम का अभियान चलाया जाएगा. आने वाला महीना हम लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं. हम लोग UP G सिटी के नाम से अभियान चलाने जा रहे हैं. हम लोग अपने शहरों को अच्छा कर रहे हैं ताकि विदेश के लोग हैं यहां आने के बाद उनको अच्छा लगे. जी-20 की बैठक होनी है वहां वहां पर हम लोग बेहतर व्यवस्था कर रहे हैं. हम लोग लगातार बैठकें कर रहे हैं और आने वाले समय में बेहतर माहौल बनेगा. नरेंद्र मोदी जी नेतृत्व में जी-20 की मेजबानी का मौका मिला है. विदेशी मेहमान कोई आता है तो यहां आकर यहां की धरोहरों को देखें. सभी नगरों को सुशोभित किया जा रहा है. कोई भी मेहमान अयोध्या, मथुरा, काशी जा सकता है. मुरादाबाद भी कोई भी जा सकता है.

नगर विकास मंत्री एके शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सभी मेहमानों के स्वागत के लिए हम तैयार हैं. शहर में सुंदरीकरण का काम भी किया जा रहा है. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर भी देश विदेश के लोगों का स्वागत है. हम चाहते हैं कि हमारे मेहमान उत्तर प्रदेश भर में जाएं. यूपी G सिटी बनाने का लक्ष्य भी हमने बनाया है. G-20 सम्मेलन के बारे में लोगों को भी बताया जाएगा. रन फॉर G-20 वॉकथान का आयोजन भी किया जाएगा. 21 जनवरी को रन फॉर का आयोजन किया जाएगा. कालिदास मार्ग से KD सिंह बाबू स्टेडियम तक का होगा रूट.

यह भी पढ़ें : Gangster Vikas Dubey की पत्नी का आरोप, सील हुए घर में हुई चोरी, पुलिस ने किया इनकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details