लखनऊ:यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-23 निवेश के लिए बहुत अच्छा मंच हैं. सरकार का क्षेत्र सिनेमा और खेल जगत में अधिक फोकस हैं. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री हमेशा कलाकारों और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हैं. यह दोनों ही क्षेत्र भारत को रिप्रेजेंट करते हैं. यह बातें रविवार को सूचना एंव जनसंचार मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने समिट के आखिर दिन मीडिया एंड एंटरटेनमेंट सत्र को संबोधित करते हुए कहीं.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक खिलाड़ी जब भारत को रिप्रेजेंट करते हुए जीतता है तो राष्ट्रगान के साथ तिरंगा भी लहराया जाता है. दोनों ही क्षेत्र के कलाकार और खिलाड़ी के लिए कोई सीमा तय नहीं हैं. 70 करोड़ से ज्यादा इंटरनेट यूजर्स भारत में हैं. यूपी में वन डिस्टिक-वन प्रोडक्ट लॉन्च हुआ है. आज हर किसी के पास स्मार्ट फोन हैं. फिल्म आरआरआर के लिए हम सभी भारतीयों के लिए गर्व होना चाहिए. सरकार फिल्मी जगत के लोगों का हाथ पकड़कर चलना चाहती है तो फिल्मी जगत के लोगों को दिक्कत क्या है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने बहुत कुछ बदला है. सिनेमा जगत को यूपी में आकर शूटिंग करना चाहिए.
सिनेमा समाज का आइनाःउन्होंने कहा कि सिनेमा समाज का आइना है. लेकिन फिल्म जगत के लोगों की जिम्मेदारी होना चाहिये कि समाज में तनाव न उत्पन्न हो. समाज के बारे में सोचते हुए फिल्मों का निर्माण करना है. नेशनल फिल्म व हेरिटेज के तहत फिल्म, डॉक्यूमेंट्री व शॉर्ट फिल्म को स्टोर किया जा रहा है. एक हजार करोड़ एकड़ जमीन में नोएडा में फिल्म सिटी कॉरिडोर बनाने का काम योगी सरकार कर रही है. हरिहरपुर में ग्रेड थेटर का निमार्ण होगा. गांव के एक छोटे कलाकार की कला को कोई रोक नहीं पाएगा. उसकी कला खुदबखुद डिजिटल मंच पर छा जाएगी. उसके सपना पूरा होगा. यूपी को फिल्म फेयर आफ इंडिया में सबसे पहला स्थान प्राप्त हुआ है.
कलाकारों को मिलेगा अनुदानः मीडिया एंड एंटरटेनमेंट सत्र में सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार फिल्म पॉलिसी को मजबूती दी है. सूचना व जनसंचार विभाग फिल्म सिटी बनाने के लिए अनुदान दे रहा है. इतना ही नहीं जो कलाकार फिल्मों में काम करने लिए आएंगे उनके लिए भी अनुदान दिया जाएगा. एक हजार एकड़ में फिल्म सिटी बनने जा रही है. फिल्म, मीडिया और वेब पर फोकस करेंगे.
यूपी में कलाकारों को मिलेगी पूरी सुरक्षाः वहीं, गोरखपुर सांसद रवि किशन ने कहा कि सोच नया भारत और नया उत्तर प्रदेश के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बहुत बहुत धन्यवाद. भारतीय जनता पार्टी विकास और रोजगार पर विश्वास करती है. यूपी में एक हजार करोड़ एकड़ में फिल्म सिटी बनेगी. जिससे फिल्मी जगत में बदलाव आएगा. कलाकारों को डर लगता है यहां पर सुरक्षित हूं कि नहीं. इस बात का विश्वास सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिलाया कि यूपी में कलाकार पूरी तरह से सुरक्षित है. कोई कलाकार यहां आता है तो यूपी पुलिस प्रशासन पूरी सुरक्षा का करेगी.
यूपी में थिएटर की कमीः डायरेक्टर और एक्टर सतीश कौशिक ने कहा कि 'सबसे पहले सभी का आभार प्रकट करता हूं. यूपी में मेरी बहुत सी फिल्मों की शूटिंग की है. यहां आना बहुत सुरक्षित लगता है. यहा थिएटर की कमी है इसके लिए हम कोशिश कर रहे है. यूपी में करीब 500 थिएटर है, जबकि यहां 25 करोड़ की जनता है. यूपी के गांव कस्बे व शहर के कोने-कोने में थिएटर हो. साउथ में 10 करोड़ की आबादी है और वहां 1200 थिएटर है. आबादी को देखते हुए थिएटर बढ़ने की आवश्यकता है. उन्होंने थिएटर के लिए एक कांसेप्ट शेयर किया. कहा कि इसके लिए लोगों को थिटर जाने की आवश्यकता नहीं बल्कि थिएटर लोगों तक पहुंचेगा.