उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Global Investors Summit 2023 : केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल बाेले- सीएम याेगी के नेतृत्व में तेजी से बढ़ रहा उत्तर प्रदेश - यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट

लखनऊ में चल रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 (UP Global Investors Summit 2023) में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान उन्हाेंने कहा कि यूपी में बिना डरे निवेश करें.

लखनऊ में चल रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी पहुंचे.
लखनऊ में चल रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी पहुंचे.

By

Published : Feb 12, 2023, 2:26 PM IST

Updated : Feb 12, 2023, 2:43 PM IST

लखनऊ : यूपी की राजधानी लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का आयाेजन चल रहा है. इसमें रविवार काे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान उन्हाेंने लाेगाें काे संबाेधित किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि वे यूपी काे तेजी से विकास के पथ पर ले जा रहे हैं. अब यूपी में विकास को कोई रोक नहीं सकता है. सीएम के काम करने का अंदाज ही अलग है. मेरे लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि 2017 में उत्तर प्रदेश का मेनिफेस्टो मुझे बनाने का मौका मिला. मैंने प्रदेश के लोगों को ध्यान में रखकर यह मेनिफेस्टो तैयार किया. हमने वादा किया था कि हम राम मंदिर बनाएंगे. आज मंदिर बन भी रहा है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 3 काम करने हैं, और अगर इन पर खरे उतरे तो रिसोर्सेज की कोई कमी नहीं होगी. निवेश की भी कोई कमी नहीं होगी. उत्तर प्रदेश का भविष्य उज्जवल रहेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिकर माफिया, भूमाफिया और खनन माफिया को खत्म करने संकल्प लिया था. उन्होंने करके दिखाया. उत्तर प्रदेश में एक्साइज का कलेक्शन 3 गुना बढ़ा है. पहले जहां 14000 करोड़ रुपए का कलेक्शन होता था, वहीं अब 42 हजार करोड़ का कलेक्शन हो गया है. राजस्व में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. निवेशकों को विश्वास है कि उत्तर प्रदेश में उद्योग लगाना सरल है. उत्तर प्रदेश की व्यवस्थाएं ईमानदार हैं. कानून व्यवस्था उद्योग को प्रोत्साहन देती है और उन्हें अट्रैक्ट करती है. उन्हें कोई डर नहीं है. यहां पर काम करने में वे संतुष्ट हैं.

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में आकर लोग निवेश कर रहे हैं. निश्चित तौर पर सरकार के साथ ही उत्तर प्रदेश की जनता पर भी उन्हें पूरा विश्वास है. योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश को विकास के मार्ग पर दशकों तक लेकर आगे बढ़ते रहेंगे. उत्तर प्रदेश में उद्योग चलाना और लगाना ज्यादा आसान हो, इसे लेकर भी हम प्रयास कर रहे हैं. प्रदेशों के बीच आपसी प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए जिसका लाभ प्रदेश को भी मिले और अन्य राज्यों को भी. आज से 6 साल पहले उत्तर प्रदेश कहां था, आज उत्तर प्रदेश देश में इज ऑफ डूइंग के मामले में दूसरे नंबर पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2016 में स्टार्टअप इंडिया की शुरुआत की थी. उत्तर प्रदेश में इसकी तेजी से प्रगति हुई है. उसको देखकर भी काफी अच्छा लग रहा है.

लखनऊ में चल रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी पहुंचे.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2018 में एक एक्सपायरी लीडर के रूप में उत्तर प्रदेश दिखता था, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास के लिए ध्यान दिया तो आज यूपी कहां से कहां पहुंच गया है. 2021 में उत्तर प्रदेश स्टार्टअप का लीडर बन गया. पिछले 6 साल में उत्तर प्रदेश में 8277 स्टार्टअप शुरू हुए हैं. स्टार्टअप के मामले में आज उत्तर प्रदेश चौथे नंबर पर है. लिथियम के विकल्प के तौर पर बनारस में स्टार्टअप शुरू किया गया है. यह हमारे लिए यह उपलब्धि है.

उन्होंने कहा कि हम वाइन इंडस्ट्री को प्रमोट कर रहे हैं. 28 तरीके के फलों से अलग-अलग तरह की वाइन बनाने के प्रयोग हो रहे हैं. 4 अलग-अलग तरह के फूल हैं, जिनसे वाइन बन सकती है. यानी 32 अलग-अलग तरह के रॉ मैटेरियल सोर्सेज हैं, जिससे वाइन बन सकती है. दुनियाभर में इसकी सप्लाई हो सके, इसके लिए भी प्रयास जारी है. नई टेक्नोलॉजी लाई जा रही है. मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सलाह दूंगा कि अपने यहां से प्रतिनिधिमंडल को वाइन बनाने की विधि सीखने के लिए विदेशों में भेजना चाहिए. जिससे इस इंडस्ट्री को यूपी में बढ़ावा मिले सके.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस तरह से वाइन की चोरी रोकी, लिकर माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई की, वाइन के प्लांट के प्रांगण में सीसीटीवी कैमरे लगाए, उससे उत्तर प्रदेश में शराब का उत्पादन और वितरण बढ़ा है. इसके लिए मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देता हूं. टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर शराब की चोरी रोकी जा सकती है. अन्य राज्यों को भी ऐसा ही करना चाहिए. अब लिकर का लाइसेंस लेने के लिए आप सिर्फ अप्लाई करें, 30 दिन के अंदर आपकी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि योगी आदित्यनाथ पहले मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने एक मंत्री नियुक्त किया कि वह एक्सपोर्ट पर विशेष ध्यान दें. वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट के प्लान को तेज गति से सभी 75 जिलों के प्रमोट किया. इस काम को आगे लेकर गए. आज नई नई चीजें रिमोट एरिया से निर्यात हो रहीं हैं. जिससे पिछले 5 वर्षों में उत्तर प्रदेश का एक्सपोर्ट डबल हो गया है. पहले जहां 85 हजार करोड़ का एक्सपोर्ट होता था, वहां अब 177000 करोड़ का एक्सपोर्ट होता है. उत्तर प्रदेश में संभावनाएं बहुत ज्यादा है. आप यहां निवेश करिए. उत्तर प्रदेश सरकार की सुविधा देती रहेगी. केंद्र सरकार लगातार मदद करती रहेगी.

इस मौके पर उत्तर प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने भी आबकारी विभाग की उपलब्धियों के बारे में अवगत कराया. आबकारी नीति के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग तेजी से आगे जा रहा है. निवेशक उत्तर प्रदेश में भरपूर निवेश करें, सुरक्षा और सेवा की गारंटी हमारी सरकार की होगी.

यह भी पढ़ें :समिट का आज आखिरी दिन, राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु पहुंचीं लखनऊ

Last Updated : Feb 12, 2023, 2:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details