उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CM Yogi ने सिंगापुर के प्रतिनिधिमंडल से कहा, यूपी अब वह प्रदेश नहीं रहा, जो 6 वर्ष पहले था, काफी बदल गया है - मुख्यमंत्री योगी

यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में सिंगापुर के उद्यमियों ने 29 हजार करोड़ के एमओयू पर साइन किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने सिंगापुर के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात दौरान प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर पर बात की.

Etv Bharat
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिंगापुर के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की.

By

Published : Feb 11, 2023, 9:25 PM IST

लखनऊ: यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिंगापुर के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. मुख्यमंत्री योगी ने सिंगापुर के प्रतिनिधिमंडल से कहा कि अब उत्तर प्रदेश बदल चुका है, अब यह वह प्रदेश नहीं है, जो 6 वर्ष पहले हुआ करता था. सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्र 'रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म' को आत्मसात कर 'नए भारत का नया उत्तर प्रदेश' देश के ग्रोथ इंजन की भूमिका निभाने को तैयार है.

उन्होंने कहा कि आज देश में सबसे अच्छा इन्फ्रास्ट्रक्चर उत्तर प्रदेश में है. यही नहीं भारत में सबसे उर्वरा भूमि और जल संसाधन उत्तर प्रदेश में ही हैं. यहां के हर जनपद के अपने उत्पाद हैं. इन परम्परागत उत्पादों को हमने एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) के रूप में आगे बढ़ाया है. इससे प्रदेश के निर्यात में भारी वृद्धि हुई है.

उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यस्था बनाने के लिए प्रदेश में चल रहे निवेश महाकुंभ (जीआईएस-2023) के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सिंगापुर के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सिंगापुर के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए कहा कि भारत की आजादी में सिंगापुर का महत्वपूर्ण योगदान रहा है.

उन्होंने कहा कि पार्टनर कंट्री के तौर पर सिंगापुर जीआईएस-2023 से जुड़ने वाला सबसे पहला देश है. जिस तरह से निवेशक यूपी में निवेश कर रहे हैं, 2027 तक उत्तर प्रदेश अपनी अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर की बनाने में सफल रहेगा. सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अध्यात्म और ईको टूरिज्म में अपार संभावनाएं हैं. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के बन जाने से वाराणसी में प्रत्येक माह एक करोड़ पर्यटक आ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू होने से दस गुना पर्यटक बड़े हैं. नैमिष में भारत के वैदिक साहित्य का लेखन हुआ है. हस्तिनापुर में शुक तीर्थ का हम विकास कर रहे हैं. ब्रज तीर्थ बोर्ड के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि का विकास किया जा रहा है. इससे पर्यटकों को सुविधा मिलेगी.
सीएम योगी ने कहा कि हमारे यहां 9 एयरपोर्ट हैं. दस अन्य पर कार्य प्रगति तेजी से चल रहा है. सभी एयरपोर्ट के संचालित हो जाने पर यूपी देश में सबसे ज्यादा एयरपोर्ट वाला राज्य हो जाएगा.

उन्होंने कहा कि हम जलमार्ग नेटवर्क पर भी काम कर रहे हैं. पब्लिक ट्रांसपोर्ट में भी उत्तर प्रदेश में पिछले छ वर्षों में काफी कार्य हुए हैं. दिल्ली मेरठ रैपिड रेल जल्द ही शुरू होने वाली है. प्रदेश के पांच शहरों में मेट्रो की सुविधा उपलब्ध है. एक्सप्रेस-वे के माध्यम से हम पूरे प्रदेश को जोड़ने में सफल रहे हैं. सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश अपने निवेशकों की आवश्यकताओं का पूरा ध्यान रखता है. हमारी उद्योग अनुकूल नीतियों से प्रदेश का औद्योगिक माहौल बदला है. उद्योग जगत की जरूरतों के अनुसार 25 सेक्टोरल पॉलिसी तैयार की गई हैं. राज्य सरकार प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप औद्योगिक विकास के लिए उद्यमियों को सभी जरूरी संसाधन उपलब्ध करा रही है. उन्होंने कहा कि डाटा सेंटर, इलेक्ट्रोनिक्स में भी संभावनाएं हैं.

सिंगापुर उच्चायुक्त बोले, अपने दूसरे घर जैसा लगता है उत्तर प्रदेश
17 उद्यमियों के साथ सीएम योगी से मुलाकात करने पहुंचे सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वॉन्ग ने कहा कि हमने 29 हजार करोड़ के 20 एमओयू साइन किए हैं. हमारे यहां के उद्यमि शिक्षा, स्मार्ट सिटी, सेफ सीटी, वेस्ट मैनेजमेंट, डाटा सेंटर सहित कई अन्य क्षेत्रों में निवेश कर रहे हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश आद्यौगिक नीति की सराहना करते हुए कहा कि सरकार की तरफ से जिस तरह से निवेशकों को सहयोग मिल रहा है. उससे अन्य निवेशक भी उत्तर प्रदेश में निवेश करेंगे. सिंगापुर के उच्चायुक्त ने कहा कि उत्तर प्रदेश मुझे अपने दूसरे घर जैसा लगता है. यहां आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है.

ये भी पढ़ेंः नीदरलैंड के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर सीएम योगी बोले, यूपी में निवेश का मतलब भारत की अर्थव्यवस्था तेज करना

ABOUT THE AUTHOR

...view details