उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Global investor summit : यूपी के आईएएस अफसरों की छुट्टियां 15 फरवरी तक के लिए कैंसल - लखनऊ यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट

यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और जी 20 सम्मेलन के चलते सभी उत्तरप्रदेश के आईएएस अधिकारियों की छुट्टियां 15 फरवरी तक के लिए निरस्त कर दी है. इससे पहले पुलिसकर्मियों की छुट्टियां कैंसल की गई थीं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 7, 2023, 5:23 PM IST

लखनऊ :उत्तरप्रदेश के चीफ सेक्रेटरी दुर्गाशंकर मिश्र ने मंगलवार को यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और जी 20 सम्मेलन के तैयारियों की समीक्षा की. समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने 15 फरवरी तक के लिए आईएएस अधिकारियों की छुट्टियां निरस्त करने के आदेश दिए. उन्होंने कहा कि जो अधिकारी अवकाश पर जा रहे थे, उन सभी की छुट्टियां निरस्त कर दी जाए.

यूपी के सभी अफसरों की ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और g20 समिट को सफल बनाने के लिए ड्यूटी लगाई गई है, इसलिए 15 फरवरी तक सभी अधिकारियों की छुट्टियां निरस्त की गई हैं. समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि जीआईएस के दौरान अतिथियों के साथ आम नागरिकों को आवागमन में असुविधा नहीं होनी चाहिए. वीवीआईपी रूट के लिए मुख्य मार्ग के साथ वैकल्पिक मार्ग भी तय कर लिए जाएं. मार्गों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात की जाए. उन्होंने कहा कि जीआईएस के दौरान अतिथि समय से अपने स्थान पर पहुंच जाएं, इसके लिए उनके ठहरने के स्थान से आयोजन स्थल पर पहुंचने में लगने वाले समय और रूट का होटल के रिसेप्शन पर डिस्प्ले किया जाए.

उत्तरप्रदेश के चीफ सेक्रेटरी दुर्गाशंकर मिश्र ने मंगलवार को यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और जी 20 सम्मेलन के तैयारियों की समीक्षा की.

एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन व होटल्स से आयोजन स्थल तक पर्याप्त मात्रा में साइनेज लगाए जाएं. मुख्य सचिव ने हिदायत दी कि एम्बुलेंस और अग्नि शमन की गाड़ियों को प्राथमिकता दी जाए, उन्हें रास्ते में कहीं भी न रोका जाए. इमरजेंसी के लिए एबुलेंस के वैकल्पिक मार्ग तय करना जरूरी है. उन्होंने अफसरों से कहा कि रूट डायवर्जन की सूचना को सोशल मीडिया और प्रिंट मीडिया में प्रसारित कर दिया जाए. साथ ही, आसपास की आरडब्ल्यूए के साथ बैठक कर रूट डायवर्जन की जानकारी दे दी जाए. राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व पब्लिक एडवाइजरी जारी कर दी जाए

बैठक में अपर मुख्य सचिव एमएसएमई अमित मोहन प्रसाद ने जीआईएस में प्रदर्शनी की तैयारियों के विषय में अवगत कराया. उन्होंने बताया कि सभी स्टाॅल बन रहे हैं. सभी हाॅल समय से तैयार हो जायेंगे. इस पर मुख्य सचिव ने कहा कि 8 फरवरी को शाम तक सभी हाॅल तैयार हो जाने चाहिये, साथ ही गोल्ड, सिल्वर व रेड कैटेगरी के पास धारकों को गिफ्ट देने के लिए ओडीओपी के उत्पाद नोडल विभाग इनवेस्ट यूपी को समय से उपलब्ध करा दिये जाएं. नगर आयुक्त लखनऊ ने बताया कि पूरा आयोजन जीरो वेस्ट इवेंट होगा. पूरा जोन ओडीएफ है. आयोजन स्थल पर 250 टायलेट्स बनाये गए हैं. साथ ही सफाई के लिए 1000 सफाईकर्मी लगाए गए हैं. सड़क धुलने और सड़कों से धूल हटाने के लिये गाड़ियां लगाई गई हैं. आयोजन स्थल पर 100 स्टील के डस्टबिन रखने की व्यवस्था की गई है.

अतिथियों के ठहरने के लिये 45 होटल व 3 टेंट सिटी में व्यवस्था की गई है. मुख्य सचिव ने कहा कि टेंट सिटी में प्रदेश की ब्रांडिंग की जाए. इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों, ड्रोन शो व सेक्टोरल सेशन्स की तैयारियों की प्रगति से अवगत कराया गया. बैठक में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त अरविन्द कुमार, प्रमुख सचिव संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम, प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास अनिल कुमार सागर, मण्डलायुक्त लखनऊ रोशन जैकब, पुलिस कमिश्नर लखनऊ एसबी शिरोडकर, सीईओ इनवेस्ट यूपी अभिषेक प्रकाश, जेसीपी एलओ पीयूष मोर्डिया, जिलाधिकारी लखनऊ सूर्य पाल गंगवार, नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह, सीडीओ लखनऊ रिया केजरीवाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

पढ़ें : Global Investors Summit 2023 व जी20 से पहले डिफेंस कॉरिडोर का प्रचार लेकिन होर्डिंग से रक्षामंत्री की तस्वीर गायब

ABOUT THE AUTHOR

...view details