लखनऊ में कल से यूपी महोत्सव का होगा आगाज
लखनऊ में गरुवार से यूपी महोत्सव का आगाज होने जा रहा है. यह महोत्सव 24 दिसंबर से 7 जनवरी तक चलेगा. इसकी शुरुआत प्रदेश सरकार की मिशन शक्ति सम्मान से होगी. .
लखनऊ: अलीगंज सेक्टर क्यू में गरुवार से भारतीय संस्कृति कला और खानपान को अपने आंचल में समेटे यूपी महोत्सव का आगाज होने जा रहा है. यह महोत्सव 24 दिसंबर से 7 जनवरी तक चलेगा. इसकी शुरुआत प्रदेश सरकार की मिशन शक्ति सम्मान से होगी. प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट की ओर से लगने वाले इस यूपी महोत्सव में 21 महिलाओं 11 पुरुषों और 11 बच्चों को यूपी रत्न से सम्मानित किया जाएगा.
यूपी महोत्सव ट्रस्ट के अध्यक्ष संयोजक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पहले दिन मिशन शक्ति के अंतर्गत 51 महिलाओं के सम्मान दिया जाएगा. साथ ही कोरोना संक्रमण से बचने के लिये सारे बंदोबस्त के बीच सभी से मास्क लगाकर आने की अपील की गई है. इसी के साथ सुरक्षा व्यवस्था के भी सारे इंतजाम किए गए हैं. प्रांगण में तमाम खाने पीने की वस्तुओं के स्टॉल लगे हैं. वहीं दूसरी ओर बच्चों के मनोरंजन के लिए भी यहां पर बड़े बड़े झूले पहुंच चुके हैं.
भारत विकसित उत्तर प्रदेश की थीम पर आने वाले महोत्सव में गायन, नित्य, वादन, किड्स, मॉडलिंग, मेहंदी, रंगोली, कबाड़ जुगाड़, सिलाई, साइकिल रेस, खो-खो, कबड्डी मिस्टर मिस और मिसेज प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा. साथ ही 11 कोरोना वारियर्स को भी सम्मानित किया जाएगा. कई तरह के रात्रि डांस और खानपान की चीजों के साथ में बड़े बुजुर्गों और बच्चों के लिए मनोरंजन के मंच बजेंगे साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने वालों को कोई शुल्क नहीं देना होगा.