लखनऊ:यूपी की योगी सरकार के 100 दिन में हर विभाग को रोजगार सृजन करने के निर्देश दिए हैं. जिसके चलते आबकारी विभाग अगले 1 साल में 5 हजार से ज्यादा रोजगार देने जा रहा है. अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय भुसरेड्डी ने बताया कि राज्य में अगले एक साल में 19 डिस्टलरी व 9 मैक्रोबेवरी स्थापित की जाएंगी, जिससे 5500 बेरोजगारों को रोजगार मिल सकेगा.
इसे भी पढ़ें-आबकारी विभाग कांस्टेबल भर्ती! 143 चयनित महिला अभ्यर्थियों में से 81 को हरी झंडी
भुसरेड्डी ने बताया कि 'पिछले 5 साल में 28 डिस्टलरी स्थापित की गई थी. जिनका संचालन लगभग शुरू हो चुका है. इन 28 डिस्टलरी शुरू होने से 4,875 लोगों को रोजगार अगले दो महीनों में मिल जाएगा. पिछले 5 सालों में राज्य में शराब की दुकानों, रेस्टोबार की संख्या बढ़ने से न सिर्फ राजस्व मिला है बल्कि इससे बेरोजगार नवयुवकों को रोजगार भी मिल रहा है. अब तक पांच सालों में उनके विभाग के द्वारा शराब की दुकानों की संख्या बढ़ाने से 87 हजार लोगों को रोजगार मिला है.'