उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव ड्यूटी में वरिष्ठता दरकिनार, अभियंताओं ने आयोग को लिखा पत्र - लखनऊ में पंचायत चुनाव

यूपी इंजीनियर्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी आशीष यादव ने कहा कि चुनाव में अभियंताओं की ड्यूटी लगाए जाने में अनियमितता बरती जा रही है. इसके लिए उन्होंने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा है.

आयोग को लिखा लेटर
आयोग को लिखा लेटर

By

Published : Apr 11, 2021, 2:22 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश इंजीनियर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पंचायत चुनाव में ड्यूटी लगाए जाने को लेकर बरती जा रही अनियमितता और लापरवाही पर नाराजगी जताई है. एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी आशीष यादव ने इस संबंध में निर्वाचन आयोग को पत्र भेजा है. पदाधिकारियों ने पद या वेतनमान के मुताबिक ड्यूटी लगाए जाने की मांग की है.

निर्वाचन आयोग के निर्देश के बावजूद हो रही लापरवाही
आशीष यादव ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित किया था कि पंचायत चुनाव में अभियंताओं की ड्यूटी लगाए जाने में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप जेष्ठता और वेतनमान का ध्यान रखा जाए. पंचायत चुनाव में इसका ध्यान नहीं रखा गया. कनिष्ठ अधिकारियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है. इसके विपरीत वरिष्ठ अधिकारी या वरिष्ठ अभियंता को पीठासीन अधिकारी बनाया गया है. यह ठीक नहीं है.

इसे भी पढ़ें :पंचायत चुनाव को लेकर कोरोना की नई गाइड लाइन जारी, ये पड़ेगा असर

आशीष यादव ने कहा कि यह मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों का खुला उल्लंघन है. अभियंताओं को पंचायत चुनाव कार्य कराने में कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन उन्हें वही काम दिया जाए. ड्यूटी लगाई जाए जो उनके वेतनमान के समकक्ष पद के अधिकारियों को दिया जाता है. इंजीनियर्स एसोसिएशन ने निर्वाचन आयोग को पत्र भेजकर इस व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त कराने की मांग की है. इससे अभियंताओं के मान सम्मान की रक्षा हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details