लखनऊ: उत्तर प्रदेश इंजीनियर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पंचायत चुनाव में ड्यूटी लगाए जाने को लेकर बरती जा रही अनियमितता और लापरवाही पर नाराजगी जताई है. एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी आशीष यादव ने इस संबंध में निर्वाचन आयोग को पत्र भेजा है. पदाधिकारियों ने पद या वेतनमान के मुताबिक ड्यूटी लगाए जाने की मांग की है.
निर्वाचन आयोग के निर्देश के बावजूद हो रही लापरवाही
आशीष यादव ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित किया था कि पंचायत चुनाव में अभियंताओं की ड्यूटी लगाए जाने में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप जेष्ठता और वेतनमान का ध्यान रखा जाए. पंचायत चुनाव में इसका ध्यान नहीं रखा गया. कनिष्ठ अधिकारियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है. इसके विपरीत वरिष्ठ अधिकारी या वरिष्ठ अभियंता को पीठासीन अधिकारी बनाया गया है. यह ठीक नहीं है.