उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Arvind Kumar Sharma ने बिजली संगठनों से हड़ताल न करने की अपील की

यूपी के बिजली मंत्री अरविंद कुमार शर्मा (UP Energy Minister Arvind Kumar Sharma) ने कहा कि मार्च का महीना वित्तीय आमदनी और राजस्व की दृष्टि से महत्वपूर्ण होता है.

etv bharat ईटीवी भारत
यूपी के बिजली मंत्री अरविंद कुमार शर्मा UP Energy Minister Arvind Kumar Sharma Arvind Kumar Sharma in Lucknow उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री लखनऊ में अरविंद कुमार शर्मा

By

Published : Mar 13, 2023, 7:31 AM IST

लखनऊ: रविवार को उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा (UP Energy Minister Arvind Kumar Sharma) ने बिजली से जुड़े संगठनों से हड़ताल न करने की अपील की. उन्होंने कहा है कि बिजली विभाग से जुड़े हुए सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के व्यक्तिगत और सामूहिक हित की रक्षा के लिए ऊर्जा विभाग और यूपीपीसीएल प्रबंधन हमेशा तत्पर है. इस दिशा में निरंतर बातचीत चलती रहती है.


राजस्व वसूली पर ज़ोर:ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मार्च का महीना वित्तीय आमदनी और राजस्व के नजरिये से बेहद महत्वपूर्ण होता है. इस महीने में हुए राजस्व संग्रह का असर पूरे वर्ष पर पड़ता है. उसी से कर्मचारियों के वेतन, कल्याण और विकास के कार्य होते हैं. कुछ तत्व राजनैतिक कारणों से मार्च महीने में होने वाले विभागीय एवं वित्तीय कार्य को बाधित करना चाहते हैं.

हड़ताल और कार्य बहिष्कार का विरोध: बिजली मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि ऐसे लोगों की तरफ से आगामी दिनों में हड़ताल व कार्य बहिष्कार करने का आह्वान इसी दिशा में लिया गया एक कदम है. उनसे भी बातचीत करने का निरन्तर प्रयास किया जा रहा है. विद्युत मज़दूर पंचायत और विद्युत कर्मचारियों के अन्य महत्वपूर्ण संघों और संगठनों को धन्यवाद. उन्होंने कर्मचारी हित के साथ जनता और राज्य के हित को भी देखा और इस प्रस्तावित हड़ताल का विरोध किया.


किसी को न हो असुविधा: ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि विद्युत कर्मी हमारे परिवार के अंग हैं. उनका हित हमारे हृदय में है. उनके कल्याण के लिए हम हमेशा तत्पर थे और रहेंगे. इस दिशा में बातचीत के लिए भी हमेशा ही प्रबंधन तैयार है, साथ ही यह भी आवश्यक है कि हमारे किसी भी कृत्य से जनता को तकलीफ़ नहीं पड़नी चाहिए. मैं सभी संगठनों से अपील करता हूं कि प्रस्तावित हड़ताल को वापस लेते हुए अपना कार्य निष्ठापूर्वक करते रहें.


16 मार्च को हड़ताल: बता दें कि विद्युत से जुड़े कई संगठनों ने 16 मार्च को हड़ताल और कार्य बहिष्कार करने का एलान किया है. संगठनों की इस बात को लेकर नाराजगी है कि ऊर्जा मंत्री से पिछली बार हुए कार्य बहिष्कार के दौरान कई मांगों पर सहमति बनी थी. लखनऊ में अरविंद कुमार शर्मा (Arvind Kumar Sharma in Lucknow) ने समाधान की बात कही थी, लेकिन अभी तक उन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया इसलिए अब हड़ताल और कार्य बहिष्कार करना मजबूरी है.

ये भी पढ़ें- Umesh Pal Murder Case : अतीक गैंग का शूटर बल्ली उर्फ सुधांशु पकड़ा गया !

ABOUT THE AUTHOR

...view details