लखनऊ: रविवार को उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा (UP Energy Minister Arvind Kumar Sharma) ने बिजली से जुड़े संगठनों से हड़ताल न करने की अपील की. उन्होंने कहा है कि बिजली विभाग से जुड़े हुए सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के व्यक्तिगत और सामूहिक हित की रक्षा के लिए ऊर्जा विभाग और यूपीपीसीएल प्रबंधन हमेशा तत्पर है. इस दिशा में निरंतर बातचीत चलती रहती है.
राजस्व वसूली पर ज़ोर:ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मार्च का महीना वित्तीय आमदनी और राजस्व के नजरिये से बेहद महत्वपूर्ण होता है. इस महीने में हुए राजस्व संग्रह का असर पूरे वर्ष पर पड़ता है. उसी से कर्मचारियों के वेतन, कल्याण और विकास के कार्य होते हैं. कुछ तत्व राजनैतिक कारणों से मार्च महीने में होने वाले विभागीय एवं वित्तीय कार्य को बाधित करना चाहते हैं.
हड़ताल और कार्य बहिष्कार का विरोध: बिजली मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि ऐसे लोगों की तरफ से आगामी दिनों में हड़ताल व कार्य बहिष्कार करने का आह्वान इसी दिशा में लिया गया एक कदम है. उनसे भी बातचीत करने का निरन्तर प्रयास किया जा रहा है. विद्युत मज़दूर पंचायत और विद्युत कर्मचारियों के अन्य महत्वपूर्ण संघों और संगठनों को धन्यवाद. उन्होंने कर्मचारी हित के साथ जनता और राज्य के हित को भी देखा और इस प्रस्तावित हड़ताल का विरोध किया.