लखनऊ.होली पर जिला अस्पताल से लेकर चिकित्सा संस्थानों में इमरजेंसी सेवा अलर्ट जारी कर दी गई है. डॉक्टरों ने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रासायनिक रंगों से सावधान रहने की अपील की है. साथ ही राजधानी के 26 अस्पतालों में करीब 310 बेड रिजर्व किए गए है ताकि लोगों को किसी भी तरह की कोई समस्या न हो.
लोगों की सुरक्षा के चलते होली पर पूरे जिले में इमरजेंसी सेवा अलर्ट जारी कर दी गई है. इसके लिए ग्रामीण से लेकर शहर की सीएचसी तक व्यवस्था की गई है. यहां 26 अस्पतालों में करीब 310 बेड रिजर्व किए गए है. इतना ही नहीं, बलरामपुर अस्पताल में 30 बेड के साथ 28 बेड वेंटिलेटर सपोर्टे भी रिजर्व किए गए है. वहीं, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी ने बताया कि गंभीर मरीजों को वेंटिलेटर मुहैया कराया जाएगा. साथ ही कई लोकेशन पर एंबुलेंस भी तैनात रहेगी.