उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी इलेक्शन 2022ः दिल्ली में बीजेपी कोर कमेटी की मीटिंग आज, लखनऊ में चल रहा होमवर्क - मंत्री सुरेश खन्ना

दिल्ली में आज बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होनी है. लखनऊ यूपी कार्यालय में बीजेपी संगठन की बैठक चल रही है. आज दिल्ली में 3, 4 और 5वें चरण की 179 सीटों के लिए बीजेपी चुनाव समिति की बैठक होनी है.

दिल्ली में बीजेपी कोर कमेटी मीटिंग आज
दिल्ली में बीजेपी कोर कमेटी मीटिंग आज

By

Published : Jan 17, 2022, 3:06 PM IST

लखनऊ: दिल्ली में आज भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होनी है. बैठक में उत्तर प्रदेश में तीसरे, चौथे और पांचवे चरण की सीटों के प्रत्याशियों पर चर्चा होगी. इस बैठक से पहले लखनऊ प्रदेश कार्यालय में भाजपा का प्रदेश संगठन बैठक कर रहा है.

यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सह प्रभारी अनुराग ठाकुर व केशव प्रसाद मौर्य बैठक में पदाधिकारियों को अलग-अलग बुलाकर समीक्षा कर रहे हैं. साथ ही उनसे उनके जिलों में आने वाली सीटों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का फीडबैक भी लिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव 2022ः पति-पत्नी में एक को इलेक्शन ड्यूटी से मिलेगी मुक्ति

बैठक में अवध प्रांत, कानपुर व काशी प्रांत के पदाधिकारी मौजूद हैं. इन सभी पदाधिकारियों के साथ चुनावी तैयारियों पर भी समीक्षा की जा रही है. बैठक में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, एमएलसी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा मौजूद हैं.

आज दिल्ली में तीसरे, चौथे व पांचवे चरण की 179 सीटों के लिए पार्टी चुनाव समिति की बैठक होनी है. जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ, केशव प्रसाद मौर्य, स्वतंत्रदेव सिंह, धर्मेंद्र प्रधान व अनुराग ठाकुर मौजूद रहेंगे.

यूपी में तीसरे चरण में कासगंज, हाथरस , फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर जिलों की सीटों पर चुनाव होना है. वहीं चौथे चरण में पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर व बांदा और पांचवे चरण में श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ , कौशांबी, चित्रकूट और प्रयागराज में वोट डाले जाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details