उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

UP Elections 2022: एक क्लिक में पढ़ें...सातों चरण के चुनाव का पूरा घटनाक्रम

By

Published : Mar 8, 2022, 3:46 PM IST

उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 का चुनाव (UP Elections 2022) 7 मार्च को संपन्न हो गया. इस बार सियासी हालात पिछले चुनाव की अपेक्षा कुछ अलग देखने को मिला. हालांकि, 10 मार्च को साफ हो जाएगा कि जनता ने किसकी बातों को कितनी तवज्जो दी. आगे पढ़िए पूरा घटनाक्रम...

etv bharat
UP Elections 2022

लखनऊ:उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 का चुनाव (UP Elections 2022) 7 मार्च को संपन्न हो गया. हालांकि, इस बार सियासी हालात पिछले चुनाव की अपेक्षा कुछ अलग देखने को मिला. कई नेताओं ने चुनाव से ठीक पहले दल बदल लिये. गठबंधन में भी फेरबदल नजर आया. पिछले चुनाव में बीजेपी के साथ लड़ने वाली सुभासपा इस बार समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनावी मैदान में उतरी थी. वहीं सपा ने अपना दल (कमेरावादी) से भी गठबंधन किया. वहीं भाजपा ने निषाद पार्टी को अपने गठबंधन का हिस्सा बनाया. खास बात ये भी देखने को मिला कि पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने जनता की मूलभूत सविधाओं से इतर एक-दूसरे का नामकरण और अलग-अलग बयानबाजी कर जनता को लुभाने की कोशिश की. हालांकि, 10 मार्च को साफ हो जाएगा कि जनता ने किसकी बातों को कितनी तवज्जो दी.

2022 का यूपी चुनाव 18वीं विधानसभा के गठन लिए हुआ है. इस बार चुनाव में 4 हजार 441 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों पर केवल बसपा ही ऐसी पार्टी है जो सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

नेताओं के चर्चित स्लोगन
पार्टियां और सीटें
पार्टियां और सीटें

नोट: सपा ने प्रतापगढ़ की रामपुर खास सीट से उम्मीदवार नहीं खड़ा किया. वहां से कांग्रेस की आराधना मिश्र मोना चुनाव मैदान में उतरीं.

पार्टियां और सीटें
सातों चरण का आंकड़ा

10 फरवरी- पहला चरण और घटनाएं

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण में एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान हुआ. इनमें शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, अलीगढ़, बुलंदशहर, आगरा और मथुरा जिलों में मतदान हुआ.

- मेरठ में कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब की शिकाय़तें आईं.

14 फरवरी- दूसरा चरण और घटनाएं

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण के लिए 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान हुआ. इनमें सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर जिलों में मतदान हुआ.

- बिजनौर के धामपुर विधानसभा में ईवीएम खराब की शिकायत.

- EVM की शिकायत को लेकर सपा ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र.

- सहारनपुर, बरेली और संभल के वोटिंग सेंटर पर EVM खराब.

- सहारनपुर में पीठासीन अधिकारी राशिद अली खान की हार्ट अटैक से मौत.

20 फरवरी- तीसरा चरण और घटनाएं

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान हुआ. इनमें फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, कासगंज, हाथरस, कानपुर, कानपुर देहात, औरैया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, झांसी, जालौन, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा जिलों में मतदान हुआ.

- फिरोजाबाद टूण्डला विधानसभा क्षेत्र में लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार.

- फर्रुखाबाद में सपा प्रत्याशी ने फर्जी मतदान का आरोप, हंगामा.

- हाथरस में बूथ अध्यक्ष को बसपा प्रत्याशी ने मारा तमाचा, हुआ पथराव.

- झांसी में फर्जी मतदान को लेकर खूब चली लाठी और पत्थर.

- आगरा जोन कमिश्नर ने फर्जी मतदान करने युवक को धर दबोचा.

- कानपुर की किदवई नगर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अजय कपूर के भाई विजय कपूर और एसीपी विकास कुमार पांडे के बीच झड़प.

- हमीरपुर, ललितपुर और कन्नौज में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार.

- ललितपुर में EVM मशीन खराब होने की शिकायत.

23 फरवरी- चौथा चरण और घटनाएं

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण में 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान हुआ. इनमें रायबरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, फतेहपुर और बांदा जिलों में मतदान हुआ.

- उन्नाव में आचार संहिता उल्लंघन मामले ब्लॉक प्रमुख मनोज निषाद पर मुकदमा दर्ज.

- उन्नाव में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार.

- मशहूर शायर मुनव्वर राना का वोटर लिस्ट से नाम कटने की शिकायत.

- लखनऊ के मलिहाबाद विधानसभा के बूथ नंबर 192 पर EVM खराब की शिकायत.

- पीलीभीत में अंडरपास का निर्माण न होने से नाराज ग्रामीणों ने किया वोट का बहिष्कार.

27 फरवरी- पांचवां चरण और घटनाएं

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पांचवें चरण में 12 जिलों की 61 सीटों पर मतदान हुआ. इनमें अमेठी, रायबरेली, सुलतानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती और गोंडा जिलों में मतदान हुआ.

- अमेठी में EVM पर वोट डालने का वीडियो वायरल.

- अमेठी: कांग्रेस प्रत्याशी विजय पासी और बीजेपी कार्यकर्ता में झड़प.

- चित्रकूट: पुलिस के उत्पीड़न से परेशान ग्रामीणों ने किया वोट का बहिष्कार.

- कौशांबी: विधायक लाल बहादुर ने पीठासीन अधिकारियों पर सपा के सिंबल पर वोट दिलवाने का लगाया आरोप.

- कुंडा में सपा प्रत्याशी पर गुलशन यादव पर हमला, राजा भैया के खिलाफ सपा के टिकट पर लड़े रहे चुनाव.

- श्रावस्ती में विकास न होने से नाराज ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार.

- श्रावस्ती विधानसभा क्षेत्र के 2 मतदान केंद्रों पर EVM खराब.

3 मार्च- छठा चरण और घटनाएं

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के छठवें चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर मतदान हुआ. इनमें गोरखपुर, अंबेडकर नगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीरनगर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया और बलिया जिलों में मतदान हुआ.

- संत कबीर नगर के मतदान केंद्र पर कुर्सी को लेकर हुआ विवाद, आधे घंटे तक मतदान प्रभावित.

- बस्ती में फर्जी वोट डालने की शिकायत.

- बस्ती में सांसद हरीश द्विवेदी ने वोटरों के नाम कटवाने का लगाया आरोप.

- कुशीनगर के बेलही बूथ संख्या 160 पर EVM मशीन खराब की शिकायत.

- प्रयागराज: हंडिया विधानसभा की एक बूथ पर पुनर्मतदान.

- बलिया: बांसडीह विधानसभा में निषाद पार्टी प्रत्याशी और सुभासपा कार्यकर्ताओं में झड़प.

- सिद्धार्थनगर: ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार.

- महराजगंज: सदर विधानसभा के बूथ संख्या 432 पर EVM खराब.

- देवरिया: भाजपा-सपा कार्यकर्ताओं में मारपीट.

- सिद्धार्थनगर: इटवा में कई जगह वोटिंग मशीन खराब.

- कुशीनगर: रामकोला विधानसभा के पगार मिश्रौली में बूथ संख्या 250 पर EVM खराब.

- बलिया: BJP प्रत्याशी दयाशंकर सिंह के काफिले पर मतदान के पहले हमला हो गया

7 मार्च- सातवां चरण और घटनाएं

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर मतदान हुआ. इनमें आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र जिले शामिल हैं.

- मिर्जापुर: मझवा विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 380 पर ईवीएम मशीन खराब की शिकायत.

- आजमगढ़: अतरौलिया विधानसभा के बूथ संख्या 26 की ईवीएम में खराबी.

- वाराणसी: रोहनिया विधानसभा 387 के बूथ संख्या 151 पर ईवीएम मशीन खराब.

- मऊ जिले के बिनटोलिया गांव में सरयू नदी की कटान के मुद्दे पर मतदान का बहिष्कार.

- चंदौली के सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र में सपा प्रत्याशी मनोज सिंह डब्लू के खिलाफ FIR दर्ज, बीजेपी बूथ प्रभारी से मारपीट का आरोप

- जौनपुर: मतदान कक्ष में वोट देते समय वीडियो वायरल.

- आजमगढ़ के सदर विधानसभा क्षेत्र के सिधारी थाना क्षेत्र के सरफुद्दीनपुर गांव में सपा-भाजपा के कार्यकर्ताओं में झड़प.

- जौनपुर जिले के मल्हनी विधानसभा सीट से जेडीयू प्रत्याशी बाहुबली धनंजय सिंह ने पीठासीन अधिकारी पर लगाया आरोप है. आरोप है कि पीठासीन अधिकारी जाति विशेष होने के कारण एक पार्टी को फायदा पहुंचा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details