लखनऊ:उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 का चुनाव (UP Elections 2022) 7 मार्च को संपन्न हो गया. हालांकि, इस बार सियासी हालात पिछले चुनाव की अपेक्षा कुछ अलग देखने को मिला. कई नेताओं ने चुनाव से ठीक पहले दल बदल लिये. गठबंधन में भी फेरबदल नजर आया. पिछले चुनाव में बीजेपी के साथ लड़ने वाली सुभासपा इस बार समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनावी मैदान में उतरी थी. वहीं सपा ने अपना दल (कमेरावादी) से भी गठबंधन किया. वहीं भाजपा ने निषाद पार्टी को अपने गठबंधन का हिस्सा बनाया. खास बात ये भी देखने को मिला कि पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने जनता की मूलभूत सविधाओं से इतर एक-दूसरे का नामकरण और अलग-अलग बयानबाजी कर जनता को लुभाने की कोशिश की. हालांकि, 10 मार्च को साफ हो जाएगा कि जनता ने किसकी बातों को कितनी तवज्जो दी.
2022 का यूपी चुनाव 18वीं विधानसभा के गठन लिए हुआ है. इस बार चुनाव में 4 हजार 441 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों पर केवल बसपा ही ऐसी पार्टी है जो सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
नोट: सपा ने प्रतापगढ़ की रामपुर खास सीट से उम्मीदवार नहीं खड़ा किया. वहां से कांग्रेस की आराधना मिश्र मोना चुनाव मैदान में उतरीं.
10 फरवरी- पहला चरण और घटनाएं
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण में एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान हुआ. इनमें शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, अलीगढ़, बुलंदशहर, आगरा और मथुरा जिलों में मतदान हुआ.
- मेरठ में कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब की शिकाय़तें आईं.
14 फरवरी- दूसरा चरण और घटनाएं
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण के लिए 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान हुआ. इनमें सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर जिलों में मतदान हुआ.
- बिजनौर के धामपुर विधानसभा में ईवीएम खराब की शिकायत.
- EVM की शिकायत को लेकर सपा ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र.
- सहारनपुर, बरेली और संभल के वोटिंग सेंटर पर EVM खराब.
- सहारनपुर में पीठासीन अधिकारी राशिद अली खान की हार्ट अटैक से मौत.
20 फरवरी- तीसरा चरण और घटनाएं
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान हुआ. इनमें फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, कासगंज, हाथरस, कानपुर, कानपुर देहात, औरैया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, झांसी, जालौन, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा जिलों में मतदान हुआ.
- फिरोजाबाद टूण्डला विधानसभा क्षेत्र में लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार.
- फर्रुखाबाद में सपा प्रत्याशी ने फर्जी मतदान का आरोप, हंगामा.
- हाथरस में बूथ अध्यक्ष को बसपा प्रत्याशी ने मारा तमाचा, हुआ पथराव.
- झांसी में फर्जी मतदान को लेकर खूब चली लाठी और पत्थर.
- आगरा जोन कमिश्नर ने फर्जी मतदान करने युवक को धर दबोचा.
- कानपुर की किदवई नगर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अजय कपूर के भाई विजय कपूर और एसीपी विकास कुमार पांडे के बीच झड़प.
- हमीरपुर, ललितपुर और कन्नौज में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार.
- ललितपुर में EVM मशीन खराब होने की शिकायत.
23 फरवरी- चौथा चरण और घटनाएं
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण में 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान हुआ. इनमें रायबरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, फतेहपुर और बांदा जिलों में मतदान हुआ.
- उन्नाव में आचार संहिता उल्लंघन मामले ब्लॉक प्रमुख मनोज निषाद पर मुकदमा दर्ज.
- उन्नाव में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार.
- मशहूर शायर मुनव्वर राना का वोटर लिस्ट से नाम कटने की शिकायत.
- लखनऊ के मलिहाबाद विधानसभा के बूथ नंबर 192 पर EVM खराब की शिकायत.
- पीलीभीत में अंडरपास का निर्माण न होने से नाराज ग्रामीणों ने किया वोट का बहिष्कार.
27 फरवरी- पांचवां चरण और घटनाएं
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पांचवें चरण में 12 जिलों की 61 सीटों पर मतदान हुआ. इनमें अमेठी, रायबरेली, सुलतानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती और गोंडा जिलों में मतदान हुआ.