लखनऊ :उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना 10 मार्च को होनी है. प्रदेश की दूसरी विधानसभाओं के साथ ही लखनऊ की 9 विधानसभा सीटों के लिए काउंटिंग सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी. लखनऊ मध्य के मतदाताओं को सबसे पहले पता चल जाएगा कि उनकी विधानसभा सीट पर अगले 5 साल के लिए विधायक कौन होगा. वहीं, सरोजनी नगर विधानसभा सीट के वोटर को इंतजार करना पड़ेगा.
जिला प्रशासन का दावा है कि रमाबाई स्थल पर मतगणना की पूरी व्यवस्था की गई है. जिला प्रशासन की तरफ से सभी पोलिंग स्टाफ को सुबह 6:00 बजे मतगणना स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं. पहले राउंड की मत करना सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी. स्टाफ को 9:30 बजे आधे घंटे का टी ब्रेक दिया जाएगा. सुबह 11:00 बजे तक पहला रुझान सामने आने की उम्मीद है. जिला प्रशासन का दावा है कि इस बार पोस्टल बैलट पिछले चुनावों की अपेक्षा ज्यादा पड़े हैं. इसलिए इस बार एआरओ की संख्या बढ़ा दी गई है. हर मतगणना स्थल पर चुनाव आयोग द्वारा तैनात पर्यवेक्षक मौजूद रहेंगे. मतगणना एजेंट गड़बड़ी की शिकायत सीधे पर्यवेक्षक से कर सकते हैं. मतगणना की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी.
इन सीटों पर 4 बजे तक स्थिति होगी स्पष्ट
जिला प्रशासन के अधिकारी ने बताया कि मतगणना के चरण पोलिंग बूथ की संख्या पर निर्भर करते हैं. जिन विधानसभा क्षेत्रों में पोलिंग बूथ की संख्या कम है, वहां अन्य के मुकाबले कम चरणों में मतगणना पूरी की जा सकती है. लखनऊ मध्य और लखनऊ कैंट के नतीजे शाम 4:00 बजे तक स्पष्ट होने की उम्मीद जताई जा रही है. लखनऊ की अन्य विधानसभा सीटों पर अतिरिक्त समय लग सकता है.
Up Assembly Results: सबसे पहले आएंगे लखनऊ मध्य सीट के नतीजे, सरोजनी नगर के मतदाताओं को करना होगा इंतजार - Sarojini Nagar seat
Up assembly results 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना 10 मार्च को होनी है. लखनऊ की 9 विधानसभा सीटों के लिए काउंटिंग सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी. सबसे पहले लखनऊ मध्य सीट पर हार-जीत का फैसला आएगा. वहीं, सरोजनी नगर विधानसभा सीट के वोटर को इंतजार करना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें- अखिलेश के बयान पर भाजपा का पलटवार, बताया हार की बौखलाहट
इतने चरणों में होगी गिनती
लखनऊ मध्य (Lucknow central) की मतगणना 26 चरणों में होगी. इसी तरह लखनऊ कैंट (Lucknow Cant) की 27 राउंड, लखनऊ पूर्व (Lucknow East) की 31, लखनऊ पश्चिम (Lucknow West) की 32, मोहनलालगंज (mohanlalganj) की 32, मलिहाबाद (malihabad) की 32, लखनऊ उत्तर (Lucknow North) की 33, बख्शी का तालाब ( Bakshi ka talab) की 37 और सरोजनी नगर (sarojaninagar) की 44 राउंड में मतगणना पूरी होगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप