उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Election Result 2022 : AAP सांसद संजय सिंह चुनाव आयोग पर उठाए सवाल, कही ये बड़ी बात... - UP Election result

यूपी चुनाव में आम आदमी पार्टी का खाता नहीं खुला है, लेकिन पार्टी के नेता काफी उत्साहित हैं. यूपी चुनाव के बाद आप सांसद संजय सिंह प्रेस कॉन्फेंस की. इस दौरान उन्होंने यूपी की जनता को धन्यवाद दिया. साथ ही चुनाव आयोग पर कई सवाल उठाए, पढ़िए पूरी खबर...

etv bharat
AAP सांसद संजय सिंह चुनाव आयोग पर उठाए सवाल

By

Published : Mar 11, 2022, 6:37 PM IST

लखनऊ :यूपी चुनाव में आम आदमी पार्टी भले ही खाता नहीं खोल पाई हो, लेकिन पार्टी के नेता काफी उत्साहित हैं. आप के उत्तर प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने यूपी में दिल्ली के विकास मॉडल को जनता तक पहुंचाने की बात कही. आप नेता संजय सिंह ने कहा कि जनता चुनाव से पहले ही दो गठबंधन को लेकर मन बना चुकी थी. इसके बावजूद जनता ने आम आदमी पार्टी को वोट दिया, इसके लिए जनता का धन्यवाद. उन्होंने कहा कि आगामी समय में आगे चाहे नगर निकाय चुनाव हो या लोकसभा चुनाव सभी में आप मजबूती के साथ दिल्ली मॉडल को जनता तक पहुंचाने का काम करेगी.

AAP सांसद संजय सिंह चुनाव आयोग पर उठाए सवाल


चुनाव आयोग पर खड़े किए सवाल

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आप सांसद संजय सिंह चुनाव आयोग पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की कार्य प्रणाली का एक ताजा उदाहरण दिल्ली के एमसीडी चुनाव के दौरान देखने को मिला. संजय सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग की तरफ से एमसीडी चुनाव का कार्यक्रम घोषित करने के लिए प्रेस वार्ता बुलाई गई और मीडिया के सामने केंद्र सरकार की स्थिति का हवाला देते हुए चुनाव टालने का बयान जारी किया गया.

चुनाव आयोग एक स्वतंत्र संस्था है और उसके लिए सरकार के अधीन कार्य करना उचित नहीं है. सांसद संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी यूपी चुनाव के नतीजों को लेकर बिल्कुल भी निराश नहीं है.

आप आदमी पार्टी पहली बार यूपी के चुनावी मैदान में थी, ऐसे में नतीजे काफी उत्साह जनक रहे हैं. उन्होंने बताया कि यूपी की कुछ सीटों पर आप को 25-25 हजार वोट मिले हैं. संजय सिंह ने कहा कि आगामी समय में वह बिजली, पानी, अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, खेती-किसानी आदि मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे.

इसे पढ़ें- सपा और खुद की हार के बाद स्वामी के तेवर पड़े नर्म, बोले नौसिखिया खिलाड़ी नहीं हूं

ABOUT THE AUTHOR

...view details