लखनऊ: बुंदेलखंड में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज से तीन दिवसीय विजय रथ लेकर आ रहे हैं. आज 1 दिसंबर को बांदा, महोबा, 2 दिसंबर को ललितपुर और 2-3 दिसंबर को झांसी से विजय रथ निकालकर लखनऊ कूच करेंगे.
उत्तर प्रदेश की सत्ता वापस हासिल करने के लिए अखिलेश यादव की बुंदेलखंड की 19 सीटों पर नजर है. 1 दिसंबर से 4 जिलों बांदा, महोबा, ललितपुर और झांसी की यात्रा पर उनकी विजय संकल्प यात्रा निकल पड़ी है. बुंदेलखंड में हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट मिलाकर एक मंडल है. झांसी, ललितपुर, जालौन मिलाकर दूसरा मंडल है. यहां कुल 7 जिले और 19 विधानसभा सीटें हैं.
सभी सीटों पर भाजपा का कब्जा है. सातों जिलों को मिलाकर 4 लोकसभा सीटें हैं चारों पर बीजेपी का कब्जा है. समाजवादी पार्टी ने 2012 में बुंदेलखंड से 6 सीटें जीती थीं लेकिन 2017 में एक भी सीट हासिल नहीं कर सकी.