उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो और राजनीतिक दलों का समाजवादी पार्टी में विलय, अखिलेश को सीएम बनाने का लिया संकल्प - Samajwadi Party alliance of two parties़

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में अखिलेश यादव का साथ देने के लिए राष्ट्रीय क्रांति पार्टी और जयहिन्द समाज पार्टी ने समाजवादी पार्टी से गठबंधन किया है.

अखिलेश यादव.
अखिलेश यादव.

By

Published : Oct 24, 2021, 4:27 PM IST

लखनऊःयूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) से लगातार सियासी समीकरण बदल रहे हैं. सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी रणनीति के साथ ही मतदाताओं को अपने पक्ष में लाने के लिए जोर आजमाइश शुरू कर दी है. वहीं, छोटे राजनीतिक दल भी अपने आप को चुनावी दंगल में प्रजेंट करने के लिए सक्रिय हो गए हैं. इसी कड़ी में रविवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से दो छोटी पार्टियों के नेता मिले और अपनी-अपनी पार्टियों का समाजवादी पार्टी में विलय कर दिया.

अखिलेश यादव के साथ जयहिन्द समाज पार्टी के नेता.

समाजवादी पार्टी की तरफ से बयान जारी कर बताया गया कि किसान और आरक्षण, संविधान विरोधी भाजपा सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए राष्ट्रीय क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर देवेंद्र सिंह लोधी ने अपने साथियों के साथ समाजवादी पार्टी को दिया पूरा समर्थन दिया है. इसी प्रकार जयहिन्द समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदलाल निषाद ने अपने साथियों के साथ समाजवादी पार्टी को पूर्ण समर्थन दिया है. दोनों पार्टियों के नेताओं का कहना है कि सपा उनकी पार्टी एवं समाज का हमेशा मान एवं सम्मान रखेगी. इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. समाजवादी पार्टी ने कहा है कि उनका कारवां लगातार बढ़ रहा है.

इसे भी पढ़ें-भारतीय जनसेवा पार्टी का प्रसपा में विलय, शिवपाल ने कहा 2022 में करेंगे सत्ता परिवर्तन

इसके अलावा अखिलेश यादव के नेतृत्व में आस्था जताते हुए रायबरेली निवासी राहुल शिव गणेश लोधी अपने समर्थकों के साथ भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. समाजवादी पार्टी में अपनी पार्टियों का विलय करने के बाद नेताओं ने कहा कि वह समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लेते हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव में समाज के सभी वर्गों को जोड़कर अखिलेश यादव की सरकार बनाने को लेकर हर स्तर पर काम करेंगे और संघर्ष करेंगे. भाजपा सरकार की नीतियों की सच्चाई भी जनता को बताने का काम किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details