उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में बेरोजगारी और पलायन लगातार बढ़ रही है: मायावती - यूपी चुनाव 2022

बीएसपी चीफ मायावती ने ट्वीट करके कहा है कि भय, भ्रष्टाचार, भेदभाव व जान-माल-मजहब की असुरक्षा अर्थात् यूपी की बदतर कानून-व्यवस्था, बेरोजगारी व लाखों पलायन आदि विशाल आबादी वाले इस राज्य की सबसे बड़ी समस्याएं हैं, जो लगातार बढ़ती ही जा रही हैं.

मायावती
मायावती

By

Published : Jan 24, 2022, 11:11 AM IST

Updated : Jan 24, 2022, 11:16 AM IST

हैदराबाद.बीएसपी चीफ मायावती ने सोमवार को ट्वीट करके कहा है कि भय, भ्रष्टाचार, भेदभाव व जान-माल-मजहब की असुरक्षा अर्थात् यूपी की बदतर कानून-व्यवस्था, बेरोजगारी व लाखों पलायन आदि विशाल आबादी वाले इस राज्य की सबसे बड़ी समस्याएं हैं, जो लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. लोगों में कुण्ठा पैदा कर रही हैं तथा समाज व प्रदेश पिछड़ रहा है, यह अति-दुःखद है.

वहीं मायावती ने लिखा है कि यूपी में बीएसपी की रही सरकार में लगभग ढाई लाख गरीब परिवारों को बुनियादी सुविधाएं-युक्त आवास उपलब्ध कराया व करीब 15-20 लाख मकानों की तैयारी चल रही थी, किन्तु सरकार बदलने के कारण यह कार्य अधूरा रह गया, जिसे ही भाजपा भुनाने का प्रयास कर रही है. इन्होंने अपना क्या किया?

बता दें, बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर ट्वीट के जरिये लगातार हमला कर रही हैं. बीते रविवार को भी मायावती ने ट्वीट कर कहा था कि 'शायद पश्चिमी यू.पी. की जनता को यह मालूम नहीं है कि गोरखपुर में योगी जी का बना मठ जहां वो अधिकांश निवास करते हैं, वो कोई बड़े बगंले से कम नहीं है. यदि इस बारे में भी यह बता देते तो बेहतर होता.

मायावती ने आगे ट्वीट कर कहा था कि 'साथ ही, यह भी बेहतर होता यदि यूपी के सीएम अपनी सरकार की तारीफ के साथ-साथ बीएसपी सरकार के जनहित से जुड़े कार्यों का भी कुछ उल्लेख कर देते, क्योंकि इन्हें मालूम होना चाहिए कि गरीबों को मकान व भूमिहीनों को जमीन देने के मामले में बीएसपी सरकार का रिकार्ड बेहतरीन रहा है.'

Last Updated : Jan 24, 2022, 11:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details