उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Election 2022: मायावती के निशाने पर BJP, बोलीं- कर्ज में डूबे किसान घुटन में जीने को मजबूर... - etv bharat up news

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण की वोटिंग के पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. मायावती ने ट्वीट करते लिखा कि देश कर्ज में डूब गया है. किसान कर्ज की वजह से घुटन का जीवन जीने को मजबूर है. किसानों द्वारा आत्महत्या की खबरें विचलित करती हैं.

मायावती
मायावती

By

Published : Feb 13, 2022, 12:46 PM IST

लखनऊ:बसपा सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि देश कर्ज में डूब गया है. किसान कर्ज की वजह से घुटन का जीवन जीने को मजबूर है. किसानों द्वारा आत्महत्या की खबरें विचलित करती हैं. अब तो बेरोजगार युवाओं ने भी आत्महत्या करने की विवशता ने राष्ट्रीय चिंता, बेचैनी और आक्रोश को बढ़ा दिया है. फिर विकास और इण्डिया शाइनिंग जैसा भाजपा का दावा का कितना उचित है?

ट्वीट.

मायावती ने आगे लिखा कि भाजपा के लोग अपनी संकीर्ण सोच और मानसिकता को त्यागें तभी देश का कुछ भला संभव है. संसद में भी बेरोजगारी की ज्वलंत राष्ट्रीय समस्या से इंकार करना इनकी यह गलत और अहंकारी सोच नहीं तो और क्या है? कौन युवा बेरोजगारी का ताना और अपमान सहना चाहता है? भाजपा के लोग अपनी संकीर्ण सोच और मानसिकता को त्यागें तभी देश का कुछ भला संभव."

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण की वोटिंग के पहले मायावती का इस प्रकार बीजेपी सरकार पर निशाना साधना. कहीं न कहीं बीजेपी के लिए चुनौती साबित हो सकता है.

इसे भी पढे़ं-अमनमणि समेत 3 नए प्रत्याशियों पर मायावती की लगी मुहर, 6 प्रत्याशी बदले...

ABOUT THE AUTHOR

...view details