लखनऊ:यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण में आज प्रदेश के नौ जिलों की 55 सीटों पर मतदान हो रहा है. ठंड और कोहरे के बावजूद सुबह से ही पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की भीड़ देखने को मिली. वहीं, पश्चिमी यूपी के दो और रुहेलखंड के सात जनपदों में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने को कतारों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. आज दूसरे चरण में सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, रामपुर, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर जिलों में मतदान हो रहा है.
बता दें कि आज 2.02 करोड़ मतदाता 586 प्रत्याशियों की तकदीर का फैसला करेंगे. इस चरण में 69 महिला उम्मीदवार हैं. निर्वाचन आयोग की ओर से निष्पक्ष और भय मुक्त मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मतदान की निगरानी के लिए निर्वाचन आयोग ने हर जिले के 50% बूथों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की है.
वोटरों में दिख रहा उत्साह इसे भी पढ़ें - UP Elections 2022: दूसरे चरण में दांव पर इन नेताओं की प्रतिष्ठा, जानें यहां क्या हुआ था पहले...
पोलिंग बूथों पर आवश्यकता के अनुसार वीडियो कैमरे भी लगाए गए हैं. वहीं, लोगों में भी मतदान के प्रति उत्साह दिखाई दे रहा है. लेकिन कुछ स्थानों पर मशीन की गड़बड़ी की भी बात सामने आई है.
वहीं, मंडल के मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा और सम्भल की 19 सीटों पर कुल 195 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. मुरादाबाद की छह विधानसभा सीटों पर कुल 66, सम्भल की चार सीटों पर 42, अमरोहा की चार सीटों पर 43 और रामपुर की पांच सीटों पर 44 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. पिछली बार 19 में से 9 भाजपा और 10 सीटें सपा के पास थीं.
मुरादाबाद जिले की मुरादाबाद नगर, मुरादाबाद देहात, कुंदरकी, बिलारी, ठाकुरद्वारा और कांठ विधानसभा सीट के 24,19,083 मतदाता 66 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. 2739 मतदान केंद्रों में सुबह सात बजे से आठ बजे तक मतदान होगा. इस बार करीब एक लाख 28 हजार नए मतदाता जुड़े हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप