उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सैफई में अखिलेश यादव के खिलाफ केस दर्ज, ये है मामला... - यूपी विधानसभा चुनाव 2022

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ सैफई पुलिस ने आदर्श आचार संहिता का उलंघन करने के मामले में केस दर्ज किया है.

ईटीवी भारत
सैफई में अखिलेश यादव के खिलाफ केस दर्ज

By

Published : Feb 21, 2022, 10:23 PM IST

लखनऊ :सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ सैफई पुलिस ने आदर्श आचार संहिता का उलंघन करने के मामले में केस दर्ज किया है. अखिलेश यादव के खिलाफ रविवार को मामला दर्ज किया गया है. यह जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्वीट करके दी है.

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के खिलाफ मोहम्मद तारिख खान ने केस दर्ज कराया है. गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग के दौरान भी अखिलेश समेत सपा के कई नेताओं पर FIR दर्ज की गई थी. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव करहल सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट से अखिलेश यादव के खिलाफ बीजेपी ने एसपी सिंह बघेल को प्रत्याशी बनाया है.

ये है मामला

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ आचार संहिता के नियम तोड़ने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. 20 फरवरी को तीसरे चरण के मतदान के दौरान अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिंपल यादव के साथ वोटिंग के लिए सैफई गए थे. इस दौरान मतदान केंद्र के बाहर बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी मौजूद थे.

बीजेपी (BJP) का आरोप है कि मतदान के लिए जाने और बाहर आने के बाद अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करके आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया था. बीजेपी ने आरोप लगाया कि जो भी बात अखिलेश ने मीडिया से की, उसे सोशल मीडिया पर भी प्रसारित किया गया था. चुनाव आयोग के मुताबिक, जिले में धारा 144 लागू है. इसके तहत एक जगह लोगों के अधिक संख्या में जुटने पर भी रोक है. ऐसे में मतदान केंद्र के अंदर सपा नेत अंदर सपा नेता का मीडिया से बात करना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है.

बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव-2022 के चौथे चरण की वोटिंग के लिए प्रचार-प्रसार का समय सोमवार की शाम को खत्म हो गया. चुनाव के अगले चरण के आखिरी दिन सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कई स्थानों पर चुनावी सभाएं की हैं.

रायबरेली में चुनावी सभी के संबोधन के समय अखिलेश यादव ने सपा सरकार की योजनाओं को गिनाया. साथ ही बीजेपी और यूपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बुलडोजर बाबा ने कहा था कि उन्हें खुद ही स्मार्टफोन चलाना नहीं आता, अब वह एक करोड़ स्मार्टफोन बांटने का दावा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले दो चरण में हुई वोटिंग में गठबंधन का शतक पूरा हो चुका है. अब अगले चरण में दोहरा शतक पूरा होगा.

अखिलेश यादव बोले- बीजेपी वालों को 12वीं और इंटर में अंतर नहीं मालूम
अमेठी जिले में चुनावी प्रचार करने पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी को निशाने पर रखा. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर पलटवार किया. अखिलेश यादव ने कहा कि देश के गृह मंत्री अमित शाह को 12वीं और इंटर में अंतर नहीं पता है. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग ABCD बोल रहे हैं, लेकन उनको यह भी नहीं पता है कि इंटर और 12वीं एक ही है.

इसे पढ़ें- प्रयागराज में गरजीं स्मृति ईरानी, कहा- योगी सरकार में नहीं मरा एक भी मच्छर

ABOUT THE AUTHOR

...view details