उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Election 2022: प्रोपेगेंडा वार में फंसी बसपा, छठवें चरण के लिए झोंकी पूरी ताकत - 10 रिजर्व सीटों पर से भरोसा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Election 2022) में बसपा की स्थिति बहुत खास नहीं दिख रही है फिर भी छठे चरण के चुनाव में पुरजोर कोशिश में जुटी हुई है. इस चरण में 10 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होना है और इनमें करीब 10 सीटें सुरक्षित है, जिस पर बसपा की नजर है. प्रोपेगेंडा वार

fgdgf
अपनी ही जाल में फंसी बसपा का आखिरी दांव,झोंकी सारी ताकत

By

Published : Mar 2, 2022, 5:18 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) अब अंतिम दौर में है. सभी पार्टियों ने चुनावी रण में अपना पूरा जोर लगा रखा है. मुख्य रूप से चुनावी रण तो बीजेपी और एसपी में है. बीएसपी भी दौड़ में शामिल होने की कोशिश कर रही है लेकिन पूर्वांचल में प्रोपेगेंडा वार में फंसती नजर आ रही है. बीएसपी समर्थकों में काफी भ्रम नजर आ रहा है. ऐसे में पार्टी को बार-बार आधिकारिक पत्र जारी करके अफवाहों का खंडन करना पड़ रहा है.

bsp clarification


प्रतापपुर सीट: प्रयागराज की प्रतापपुर सीट पर लेटर वायरल हुआ. इसमें दूसरे कंडीडेट के समर्थन की बात कही गयी थी, जिससे समर्थकों में भ्रम फैल गया. तब 26 फरवरी को राष्ट्रीय महासचिव मेवा लाल गौतम ने पत्र जारी वायरल पत्र को फर्जी बताया. साथ ही प्रत्याशी घनश्याम पांडेय को अधिकारिक प्रत्याशी बताकर जीत की अपील की.

जफराबाद सीट: विधानसभा जफराबाद में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम के नाम पर पत्र वायरल हुआ. इसमें भी दूसरे प्रत्याशी को मदद करने की बात कही गई थी. ऐसे में मतदाताओं के भ्रम को दूर करने के लिए पार्टी को 28 फरवरी को पत्र जारी कर स्थिति को स्पष्ट करना पड़ा. बाद में संतोष कुमार मिश्रा की मदद की अपील की गई.

bsp clarification


यह भी पढ़ें: 2017 के छठे चरण में कांग्रेस को मिली थी सिर्फ यह एक सीट, जानें 2022 के चुनावी समीकरण..


10 रिजर्व सीटों पर बसपा ने झोंकी ताकत
तीन मार्च को छठे चरण का चुनाव है. 10 जिलों की 57 सीटों पर मतदान होना है, इसमें 10 सीटें सुरक्षित है. बसपा की पूरी कोशिश है कि इन 10 सीटों पर अपनी दहाड़ साबित करे. छठे चरण में अंबेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बलिया, कटेहरी, टांडा, आलापुर (सु), जलालपुर, अकबरपुर, तुलसीपुर, गैंसड़ी, उतरौला, बलरामपुर (सु), शोहरतगढ़, कपिलवस्तु (सु), बांसी, इटवा, डुमरियागंज में मतदान होगा.
इसके अलावा हरैया, कप्तानगंज, रूधौली, बस्ती सदर, महादेवा (सु), मेंहदावल, खलीलाबाद, धनघटा (सु), फरेंदा, नौतनवा, सिसवा, महराजगंज (सु), पनियरा, कैंपियरगंज, पिपराइच, गोरखपुर शहर, गोरखपुर ग्रामीण, सहजनवा, खजनी (सु), चौरी-चौरा, बांसगांव (सु), चिल्लूपार, खड्डा, पडरौना, तमकुही राज, फाजिलनगर, कुशीनगर, हाटा, रामकोला (सु), रूद्रपुर, देवरिया, पथरदेवा, रामपुर कारखाना, भाटपार रानी, सलेमपुर (सु), बरहज, बेल्थरा रोड, रसड़ा, सिकंदरपुर, फेफना, बलिया नगर, बांसडीह और बैरिया में मतदान होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details