लखनऊःयूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी अब एक नया अभियान शुरू करने की रणनीति बनाई है. इसके तहत भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में ‘यूपी नंबर 1 सुझाव आपका, संकल्प हमारा‘ अभियान का शुभारंभ 15 दिसम्बर से करेगी. अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. वहीं, जन आकांक्षाओं को पार्टी अपने संकल्प पत्र का हिस्सा बनाने के लिए आकांक्षा पेटी भी लांच करेगी. जिसके माध्यम से पार्टी प्रदेश की सभी 403 विधानसभाओं से जनता का सुझाव लेगी.
भाजपा संकल्प पत्र समिति के अध्यक्ष व वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि भाजपा सरकार ने प्रदेश के लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए कई ऐतिहासिक कार्य किए हैं. जो पिछले 70 सालों में पहले कभी नहीं किए गए. 2017 के चुनाव में भी भाजपा द्वारा जनता के सुझावों पर ही संकल्प पत्र बनाया था. संकल्प पत्र के वादों के आधार पर हम चुनाव में गए थे, जिनका अनुपालन हमने सुनिश्चित किया.
वित्त मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने जो किया है, उसी आधार पर इस बार 2022 के विधानसभा चुनावों में हम जनता के सुझावों को संकल्प पत्र का हिस्सा बनाएंगे. डबल इंजन की सरकार के जरिये उत्तर प्रदेश को सुशासन और विकास के सभी पैमानों में अव्वल बनाने के लिए किये गए संकल्प को चरितार्थ करेंगे.