लखनऊ : राज्य अध्यापक पुरस्कार एवं मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार चयन के लिए एक से 15 दिसंबर तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को अपने किए हुए उत्कृष्ट कार्यों के प्रपत्रों समेत आवेदन करना होगा. इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार पांडेय ने निर्देश जारी कर दिए हैं.
जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार पांडे ने बताया कि राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं संस्कृत विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार मिलते हैं. साथ ही उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त प्राइवेट विद्यालयों के शिक्षकों को मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार दिया जाता है. शैक्षिक सत्र 2023-24 में इन पुरस्कार के लिए आवेदन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो रही है. स्कूलों के प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, अध्यापक वेबसाइट http://school.upmsp.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.