लखनऊ:आधी रात में पीआरवी 511 पर बैठकर ईटीवी भारत की टीम ने राजधानी लखनऊ के हॉटस्पॉट एरिया, पुराना लखनऊ हो या फिर तमाम अन्य दूरदराज के क्षेत्रों में जाकर पूरी व्यवस्था और पेट्रोलिंग का जायजा लिया.
राजधानी लखनऊ के पुराने इलाके चौक क्षेत्र में कोरोना वायरस के कुछ पॉजिटिव मरीज मिले. इसके बाद इस क्षेत्र को हॉटस्पॉट जोन घोषित किया गया और यहां पर बाहरी लोगों के आने-जाने की जांच को लेकर पुलिस की टीम पूरी मुस्तैदी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है. ताकि बाहर का कोई व्यक्ति अंदर न जा पाए और संक्रमण से उसका बचाव किया जा सके. जांच के दौरान पूछताछ में रमेश ने बताया कि वह सीएम हेल्पलाइन में काम करके वापस घर जा रहा है. 1076 सीएम हेल्पलाइन में वह जॉब करते है. 11 बजे ड्यूटी समाप्त हुई तो अब वापस वापस घर जा रहा है. पुराना लखनऊ इलाके के बाद ईटीवी भारत के टीम शहर के अन्य इलाकों का भ्रमण करते हुए आगे बढ़ती है. इस दौरान ईटीवी भारत पीआरवी 511 में तैनात सब इंस्पेक्टर पुष्पराज से बात करती है.
ये भी पढ़ें-आंखों देखी...जब सतीश के लिए एंजेल बनी डायल 112 की टीम
सब इंस्पेक्टर पुष्पराज ने बताया कि पुलिस लगातार लोगों के लिए कार्यरत है. लोगों की सेवा के लिए तत्पर है. हम एकदम मित्र पुलिस की तरह काम कर रहे हैं. पब्लिक के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान यह जो कोविड-19 महामारी फैली हुई है.
इस समय जरूरत है कि लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनकी मदद कर सकें और लोग भी हम को सपोर्ट करें. तभी हम लोग इस बीमारी से लड़ सकते हैं. बेशक इन दिनों पुलिस की छवि बहुत ज्यादा सुधार हुआ है. पब्लिक भी चीज को देख रही है कि पुलिस हम लोगों के लिए दिन रात एक करके मदद कर रही है. पुलिस 24 घंटे गलियों में मोहल्लों में रास्तों में दिख रही है. राशन, दवाई पहुंचाने की मदद हो या किसी भी प्रकार की समस्या हो पुलिस के साथ खड़ी हुई है.
ये भी पढ़ें-रियलिटी चेक: सूचना झूठी हो या सच्ची, दौड़ पड़ी यूपी 112 की पीआरवी
ईटीवी भारत की टीम रात के बाद सुबह करीब पौने चार बजे सरोजिनी नगर के इलाके पहुंचती है और वहां देखती है कि पीआरवी के जवान सड़कों पर मुस्तैद हैं और पेट्रोलिंग कर रहे हैं. आपातकालीन सेवा 112 के जवान सड़कों पर पूरी तरह से मुस्तैद नजर आए. न शरीर में इनके थकान दिख रही है न चेहरे मे शिकन. इन सबके बीच यह लोग मुस्तैदी के साथ काम कर रहे हैं.
सब इंसपेक्टर अर्जुन बताया कि वर्तमान समय में रूटीन वर्क चेंज हुआ है. जब से यह कोरोना वायरस हुई है अब सभी पीआरवी को अलग जिम्मेदारी दी गई है. सभी को एक ऑडियो संदेश दिया गया है, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा गया है. ऐसे समय में इसे बजाया जाता है जब लोग अपने घरों से निकलते हैं.
सुबह के समय पांच बजे से हम लोग प्रक्रिया शुरू करते हैं. 11 बजे तक शुरू करते हैं. पीआरवी के जवान लगातार भ्रमण करते हुए काम करते हैं. लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहती है. जितनी भी पीआरवी है. इनके निरीक्षण के लिए अलग-अलग सर्किल में 14 सर्किल के अंतर्गत 14 सेक्टर नियुक्त किए गए हैं, जो आवश्यक दिशा-निर्देश वरिष्ठ अफसरों के होते हैं. वह दिए जाते हैं. अभी तक की जो सर्विस है बेहतर है और भी बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं.