उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएसी 15 वाहिनी के सेनानायक परेड से मिले गायब, डीजीपी ने दी सख्त चेतावनी

डीजीपी आरके विश्वकर्मा ने शुक्रवार को पीएसी वाहिनियों में होने वाली परेड की आकस्मिक चेकिंग कराई. इस दौरान 15 वाहिनी के सेनानायक गायब मिले डीजीपी ने इन सभी सेनानायकों को सख्त चेतावनी दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 28, 2023, 10:30 PM IST

लखनऊ : यूपी के डीजीपी आरके विश्वकर्मा ने पुलिस लाइन के बाद शुक्रवार को पीएसी वाहिनियों में होने वाली परेड की आकस्मिक चेकिंग कराई. जिसमें 15 वाहिनी के सेनानायक गायब मिले. डीजीपी ने इन सभी सेनानायकों को सख्त चेतावनी दी है. इससे पहले मंगलवार को डीजीपी ने पुलिस लाइन में होने वाली परेड की चेकिंग कराई थी. जिसमें 25 एडिशनल एसपी गायब मिले थे. इसके बाद से डीजीपी ने पुलिस लाइन के साथ पीएसी में होने वाली परेड की निरीक्षण का अभियान चलाया है.

डीजीपी पुलिस लाइन और पीएसी वाहिनियों में हर मंगलवार और शुक्रवार को होने वाली परेड की असलियत जानने के लिए आकस्मिक चेकिंग करवा रहे हैं. इसी के चलते शुक्रवार को होने वाली सभी पीएसी वाहिनियों में डीजीपी आरके विश्वकर्मा ने आकस्मिक चेकिंग कराई. इस दौरान डीजीपी ने पाया कि 15 पीएसी वाहिनियों के सेना नायक परेड में शामिल नहीं हुए. परेड में शामिल न होने वाले सेनानायकों को डीजीपी ने चेतावनी दिए जाने के लिए निर्देशित किया है.

इसके अलावा डीजीपी ने अन्य वाहिनियों में हुई परेड के साथ-साथ रेगुलर प्रशिक्षण, एसआई सीपी प्रशिक्षण, दंगा नियन्त्रण प्रशिक्षण, बलवा ड्रिल प्रशिक्षण, शस्त्र प्रशिक्षण, स्टण्डर्ड स्क्वाड ड्रिल की तारीफ की. डीजीपी ने सभी जिलों, कमिश्नरेट और पीएसी के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मंगलवार और शुक्रवार की परेड में शामिल हो. इसके साथ ही वाहिनी, पुलिस लाइन, क्वाटर गार्ड, भोजनालय, कैन्टीन, आवासीय व्यवस्था और आरमरी का निरीक्षण, बैरिकों का रखरखाव और लाइन्स व वाहिनी का भ्रमण का कड़ाई से अनुपालन किया जाए.

यह भी पढ़ें : Court News : रिश्वत लेने के आरोपी पंचायत मित्र को जेल, रिश्वत लेते रंगे हाथ हुआ था गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details